
Team India Rotation Policy: फूट गया बबल? रोटेशन पॉलिसी ला सकती है BCCI, प्लेयर्स को आराम देने की कोशिश
AajTak
लगातार क्रिकेट खेल रही भारतीय टीम के बीच से बायो-बबल को लेकर कई सवाल खड़े किए गए थे. पूर्व कोच रवि शास्त्री हो या विराट-बुमराह जैसे खिलाड़ी हाल ही में कई तरह के बयान दिए गए हैं.
Team India Rotation Policy: टी-20 वर्ल्डकप से बाहर होने के बाद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बायो-बबल को लेकर तीखे तेवर अपनाए थे और साथ ही कहा था कि जिस दिन ये बबल फूटेगा तब काफी कुछ सहना पड़ेगा. रवि शास्त्री के अलावा जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने भी बायो-बबल पर बयान दिया था. ऐसे में अब बीसीसीआई द्वारा कड़ा कदम उठाने की तैयारी की जा रही है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











