
Team India Return From Barbados: एयरपोर्ट पर लैंडिंग, PM मोदी से मुलाकात... वतन लौटने पर ऐसे होगा टीम इंडिया का स्वागत
AajTak
Team India Return Journey: भारतीय क्रिकेट टीम का 4 जुलाई को भारत आने के बाद प्रोग्राम कैसा रहेगा? भारतीय टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कब मुलाकात करेगी, इस बारे में पूरा शेड्यूल सामने आ गया है.
Team India 4 July 2024 Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम 4 जुलाई को सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी. उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का दिन भर का प्रोग्राम कैसा रहेगा? इसे लेकर पूरा शेड्यूल सामने आ गया है.
बारबाडोस में टी20 कप कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 29 जून को 7 रनों से हराने के बाद बाद रोहित शर्मा और उनकी टीम टीम इंडिया सीधे दिल्ली आएगी. भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏 ICC Men's T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
भारतीय टीम की वतन वापसी का काउंटडानउन शुरू हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम की वतन वापसी का देशवासी पलके बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया बारबाडोस में आए तूफान के कारण वहां फंस गई. इसी वजह से रोहित एंड कंपनी के स्वदेश लौटने में देरी हुई है.
टीम इंडिया का 4 जुलाई का कार्यक्रम -फ्लाइट गुरुवार सुबह 6 बजे लैंड करेगी. -सुबह 9.30 बजे के करीब वे पीएम हाउस के लिए रवाना होंगे. -उनसे मिलने के बाद वे मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे. -मुंबई एयरपोर्ट से वानखेड़े तक ड्राइव करेंगे. - वानखेड़े में एक खुली बस 1 किलोमीटर तक चलेगी - वानखेड़े में छोटा प्रेजेंटेशन होगा और रोहित द्वारा बीसीसीआई सचिव जय शाह को वर्ल्ड कप सौंपा जाएगा. - शाम को इसके बाद प्रोग्राम खत्म हो जाएगा
टीम को लाने के लिए फ्लाइट पहुंची बारबाडोस

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











