
Team India Return From Barbados: एयरपोर्ट पर लैंडिंग, PM मोदी से मुलाकात... वतन लौटने पर ऐसे होगा टीम इंडिया का स्वागत
AajTak
Team India Return Journey: भारतीय क्रिकेट टीम का 4 जुलाई को भारत आने के बाद प्रोग्राम कैसा रहेगा? भारतीय टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कब मुलाकात करेगी, इस बारे में पूरा शेड्यूल सामने आ गया है.
Team India 4 July 2024 Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम 4 जुलाई को सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी. उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का दिन भर का प्रोग्राम कैसा रहेगा? इसे लेकर पूरा शेड्यूल सामने आ गया है.
बारबाडोस में टी20 कप कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 29 जून को 7 रनों से हराने के बाद बाद रोहित शर्मा और उनकी टीम टीम इंडिया सीधे दिल्ली आएगी. भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏 ICC Men's T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
भारतीय टीम की वतन वापसी का काउंटडानउन शुरू हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम की वतन वापसी का देशवासी पलके बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया बारबाडोस में आए तूफान के कारण वहां फंस गई. इसी वजह से रोहित एंड कंपनी के स्वदेश लौटने में देरी हुई है.
टीम इंडिया का 4 जुलाई का कार्यक्रम -फ्लाइट गुरुवार सुबह 6 बजे लैंड करेगी. -सुबह 9.30 बजे के करीब वे पीएम हाउस के लिए रवाना होंगे. -उनसे मिलने के बाद वे मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे. -मुंबई एयरपोर्ट से वानखेड़े तक ड्राइव करेंगे. - वानखेड़े में एक खुली बस 1 किलोमीटर तक चलेगी - वानखेड़े में छोटा प्रेजेंटेशन होगा और रोहित द्वारा बीसीसीआई सचिव जय शाह को वर्ल्ड कप सौंपा जाएगा. - शाम को इसके बाद प्रोग्राम खत्म हो जाएगा
टीम को लाने के लिए फ्लाइट पहुंची बारबाडोस

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












