
Team India in T20 World Cup Super 8: भारतीय टीम को 1 हफ्ते का ब्रेक... देखें वर्ल्ड कप खिताब से इतनी दूर रोहित ब्रिगेड
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में एंट्री कर ली है, जहां उसका पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में होगा. इस वर्ल्ड कप में पहले राउंड और सुपर-8 मुकाबले के बीच करीब एक हफ्ते का आराम मिला है. भारतीय टीम को चैम्पियन बनने लिए अब 5 मुकाबले (फाइनल समेत) जीतने होंगे.
Team India, T20 World Cup Super 8 Schedule: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचा रही है. टीम ने सुपर-8 में एंट्री कर ली है, जहां उसे इस राउंड में पहला मुकाबला 20 जून को खेलना है. यह टक्कर अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में होगी.
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में पहले राउंड और सुपर-8 मुकाबले के बीच करीब एक हफ्ते का आराम मिला है. ऐसे में रोहित ब्रिगेड से उम्मीद है कि वो एकदम तरोताजा मूड के साथ मैदान में उतरेगी. हालांकि अफगानिस्तान टीम को इतना लंबा ब्रेक नहीं मिला.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
इस तरह मिला भारतीय टीम को लंबा ब्रेक
दरअसल, भारतीय टीम ने 12 जून को अमेरिका के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें रोहित ब्रिगेड को 7 विकेट से जीत मिली थी. इसके बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला 15 जून को कनाडा के खिलाफ होना था, लेकिन यह मैच बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया.
ऐसे में भारतीय खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतर सके. इस तरह टीम को 12 जून के बाद अब अगला मैच 20 जून को ही खेलना होगा. ऐसे में टीम को करीब एक हफ्ते का आराम मिल गया. फिजिकली के साथ-साथ भारतीय प्लेयर अब मेंटली तौर पर भी तरोताजा महसूस कर रहे होंगे.













