
Team India In 2023: वर्ल्ड कप... टेस्ट चैम्पियनशिप, नए साल में टीम इंडिया के सामने होंगी ये 5 बड़ी चुनौतियां
AajTak
साल 2022 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा और उसे बड़े मैचों में मुंह की खानी पड़ी. अब टीम इंडिया नए साल में पुरानी यादों को भुलाकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी. हालांकि भारतीय टीम के लिए साल 2023 आसान नहीं रहने वाला है और उसके सामने कई चुनौतियां रहने वाली हैं.
टीम इंडिया ने मीरपुर में हुए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को हराकर टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली. इसके साथ ही साल 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर अब समाप्त हो चुका है. अब भारतीय टीम साल 2023 में ही मैदान पर खेलते हुए दिखाई देगी. देखा जाए तो टीम इंडिया के लिए साल 2022 उतना खास नहीं रहा.
एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में रोहित ब्रिगेड अहम मौकों पर चारों खाने चित हो गई. अब भारतीय टीम नए साल यानी कि 2023 में पिछली गलतियों एवं कड़वी यादों को भुलाकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी. हालांकि भारतीय टीम के लिए साल 2023 आसान नहीं रहने वाला है. टीम इंडिया के लिए कई चुनौतियां रहने वाली हैं. आइए जानते हैं इस बारे में....
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप
टीम इंडिया को साल 2021 में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले सत्र के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम एक बार फिर से टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में है. यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार में से तीन टेस्ट जीत लेती है तो वह आराम से फाइनल में जगह बना लेगी. फाइनल मुकाबला ओवल में जून के महीने में खेला जाना है.
क्लिक करें- टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना पक्का? समझें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पूरा गणित
टी20 क्रिकेट में बदलाव

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











