
Team India For Sri Lanka Series: सीनियर्स को सीरीज से ब्रेक या ट्रांजिशन पीरियड? क्या टीम इंडिया ने शुरू कर दी बड़ी तैयारी
AajTak
श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है और इसके बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. टी-20 सीरीज में सीनियर्स को आराम मिला है, ऐसे में चर्चा यह भी है कि क्या यह सिर्फ एक सीरीज तक सीमित है या फिर ट्रांजिशन की शुरुआत हो गई है.
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. 3 जनवरी से यह सीरीज शुरू हो रही है, जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड घोषित की. इस बार टीम के ऐलान के पीछे कई बड़े संकेत नज़र आ रहे हैं. सीनियर खिलाड़ियों को यहां ब्रेक दिया गया है, लेकिन इसे ट्रांजिशन शुरू होने का संकेत भी माना जा रहा है.
श्रीलंका सीरीज के लिए किन्हें मिला आराम? कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है. रोहित शर्मा अभी अंगूठे की चोट से नहीं उबरे हैं, तो वहीं विराट कोहली ने आराम लिया है. केएल राहुल ने अपनी शादी के लिए छुट्टी ली है. इस आराम से इतर शिखर धवन को वनडे टीम से ड्रॉप किया गया है, जिन्होंने बांग्लादेश सीरीज में बुरा प्रदर्शन किया था. ऐसे में उन्हें अब टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, टीम इंडिया ने उनकी जगह युवाओं को मौका देने का फैसला किया है.
ट्रांजिशन की ओर बढ़ रही है टीम इंडिया? टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जब हार मिली उसके बाद से ही ट्रांजिशन की मांग उठने लगी थी और इसके संकेत भी मिल रहे थे. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को ही टी-20 टीम के कप्तान के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया और उन्होंने कुछ सीरीज में कप्तानी भी की. कप्तानी के अलावा रोहित-राहुल की ओपनिंग जोड़ी की धीमी बल्लेबाजी भी निशाने पर रही.
क्लिक करें: टीम इंडिया में ना चुने जाने का दर्द... पृथ्वी शॉ की इमोशनल पोस्ट, डीपी भी हटाई
दूसरी ओर वनडे सीरीज में भी अब ट्रांजिशन हो रहा है, क्योंकि अक्टूबर-नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप हो रहा है. ऐसे में टीम इंडिया अभी से ही तैयारी कर रही है, इसी कड़ी में शिखर धवन की जगह शुभमन गिल, ईशान किशन को तैयार किया जा रहा है.
हालांकि, अभी स्थाई तौर पर कुछ तय नहीं किया गया है. क्योंकि हार्दिक पंड्या को सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए कमान सौंपी है. पहले माना जा रहा था कि रोहित को टी-20 की कप्तानी से हटाकर सिर्फ वनडे, टेस्ट की कप्तानी सौंपी जाएगी. लेकिन बोर्ड ने अभी फाइनल फैसला नहीं लिया है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










