
Team India For ODI World Cup 2023: अभी नहीं तो कभी नहीं! वनडे वर्ल्ड कप के लिए अभी से तैयारी जरूरी, इन 15 को दो जिम्मेदारी
AajTak
टीम इंडिया को अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए खुद को तैयार करना ही होगा. अगले साल भारत में ही वर्ल्ड कप होना है, कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में कौन-से प्लेयर्स हैं जिनका पूल हमें वर्ल्ड कप जितवा सकता है इसपर एक नज़र डालते हैं...
न्यूजीलैंड सीरीज़ के बाद अब टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बांग्लादेश का दौरा भारतीय टीम के लिए असली परीक्षा होगा और यह वनडे वर्ल्ड कप के लिए एक तरह से काउंटडाउन भी होगा. लेकिन क्या टीम इंडिया इसके लिए तैयार है, क्या भारतीय टीम के पास ऐसे खिलाड़ियों की फौज है जो आपको वनडे का वर्ल्ड कप जिता सके. मौजूदा हालात देखकर ऐसा बिल्कुल नज़र नहीं आता है, यही कारण है कि हर एक्सपर्ट सवाल खड़े कर रहा है कि टीम इंडिया को अभी से ही अपने बेस्ट पूल को तैयार करना चाहिए जो लगातार मैच खेले और वनडे वर्ल्ड कप तक पूरी तरह तैयार हो जाए. रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे प्लेयर्स के लिए शायद यह आखिरी मौका होगा जब वह वनडे वर्ल्ड कप जीतना चाहेंगे, यानी उनके लिए अभी नहीं तो कभी नहीं जैसे हालात हैं.
अधर में फंसी है टीम इंडिया... न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को करारी हार मिली है, 0-1 से सीरीज को गंवा दिया है. ऐसे में टीम इंडिया की वनडे क्रिकेट की तैयारी भी अधर में लगती है, क्योंकि अभी टीम इंडिया के पास वनडे टूर्नामेंट के लिए कोई ब्लूप्रिंट नज़र नहीं आता है. कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान केएल राहुल समेत कई सीनियर प्लेयर वनडे सीरीज से अक्सर ब्रेक लेते नज़र आते हैं, उनकी जगह जिनको मौका मिलता है वह लगातार प्लेइंग-11 या टीम स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनते हैं. ऐसे में टीम इंडिया जिस फॉर्मूले से आगे बढ़ रही है, वह चिंताओं को काफी बढ़ाता है.
क्लिक करें: वर्ल्ड कप को कुछ महीने बाकी, क्या वनडे टीम में जरूरी हैं संजू सैमसन?
किन क्षेत्रों में फंसी है टीम इंडिया? टीम इंडिया के अगर कोर ग्रुप को देखें तो अभी भी हर जगह से कई तरह की कमियां निकलती नज़र आती हैं. कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म, रवींद्र जडेजा-जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की चोट, विकेटकीपर-बल्लेबाज को लेकर चिंता, छठे बॉलिंग ऑप्शन को लेकर बहस ना जाने कितने सवाल हैं, जिनके जवाब तलाशे जा रहे हैं. एक-एक कर सभी मसलों पर नज़र डालते हैं...
ओपनिंग: रोहित शर्मा और केएल राहुल ही टीम इंडिया के लिए अभी ओपनिंग का जिम्मा संभालते नज़र आ रहे हैं. हालांकि पिछली कुछ वनडे सीरीज में दोनों नहीं दिखे हैं, तो शिखर धवन के साथ कोई ना कोई बल्लेबाज मिल जाता है. लेकिन शिखर धवन लगातार वनडे में रन बना रहे हैं, ऐसे में उनका दावा मजबूत होता है यही कारण है कि एक्सपर्ट भी रोहित-धवन की जोड़ी पर ज़ोर दे रहे हैं, ऐसे में केएल राहुल नंबर-3 या मिडिल ऑर्डर में आ सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली के बाद टीम को तेज़ी से रन बनाने वाला और ज़रूरत पड़ने पर पारी को संभालने वाला बल्लेबाज चाहिए. श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में ऐसा कमाल करके दिखाया है, वह मौका मिलने पर लगातार रन बनाते दिख रहे हैं. हालांकि, सूर्यकुमार यादव या दीपक हुड्डा को अभी वनडे में काफी कुछ साबित करना है. टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का जलवा है, लेकिन वह उसे वनडे में अभी तक उस प्रकार से नहीं दर्शा पाए हैं. यही कारण है कि मिडिल ऑर्डर भी कई तरह के सवाल छोड़कर जा रहा है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












