
Team India: क्रिकेटर्स के लिए थकान बनी मुश्किल, साल में कितने दिन खेलते हैं टीम इंडिया के प्लेयर्स?
AajTak
इसमें कोई दो राय नहीं है कि क्रिकेट मैचों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इस साल भारतीय टीम का ही शेड्यूल देखे तो स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाती है.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सोमवार (18 जुलाई) को वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. स्टोक्स का रिटायरमेंट चौंकाने वाला रहा, लेकिन इसके पीछे की वजह क्रिकेट का बिजी शेड्यूल है. पिछले कुछ सालों में क्रिकेट मैचों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है जिससे खिलाड़ी कई बार खुद को मानसिक एवं शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करते हैं.
स्टोक्स ने संन्यास के बाद बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए कहा, 'हम कार नहीं हैं कि आप हमारे अंदर ईंधन भर लें और जहां कहेंगे वहां हम खेलने चले जाएंगे. हमें एक टेस्ट सीरीज पहले से थी और फिर उसी समय एक वनडे सीरीज भी खेलना काफी मुर्खतापूर्ण रहा.' स्टोक्स के बयान से स्पष्ट है कि उन्होंने दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड को आईना दिखा दिया है.
साउथ अफ्रीका दौरे से शुरुआत
देखा जाए तो इसमें कोई शक नहीं कि क्रिकेट मैचों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इस साल भारतीय टीम का ही शेड्यूल देख लें तो स्थिति स्पष्ट हो जाती है. इस साल की शुरुआत में भारत ने साउथ अफ्रीकी दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी दो मैच खेलने के अलावा तीन वनडे मुकाबले भी खेले. दौरे से लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को लगभग 10 दिनों का आराम मिला, जिसके बाद वह फिर वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ वनडे, टी20 और टेस्ट खेलने में व्यस्त हो गए.
...अब विंडीज के खिलाफ हो रही सीरीज
इसके बाद 2 महीने आईपीएल का धूम धड़ाका चला और फिर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे में व्यस्त हो गए. इंगलैंड में भारत ने एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेले. अब इंग्लैंड दौरे की समाप्ति के पांच दिन बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारत को जिम्बाब्वे जाना है जहां तीन मैच खेले जाएंगे. फिर लगभग एक हफ्ते बाद ही एशिया कप भी शुरू हो रहा है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











