
Tata ने दिया झटका! 1 फरवरी से महंगी हो जाएंगी गाड़ियां, जानें कितनी बढ़ी कीमत
AajTak
Tata Motors ने हाल ही में ऑटो एक्सपो में अपने कई कॉन्सेप्ट सहित सीएनजी कारों की एक नई रेंज को पेश किया था. कंपनी जल्द ही बाजार में अपने Harrier Electric को भी उतारने की तैयारी कर रही है.
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स तेजी से अपने व्हीकल लाइनअप को अपडेट करने में लगी है. हाल ही में कंपनी ने घरेलू बाजार में अपने कई नए मॉडलों को पेश किया है. लेकिन टाटा की कार खरीदने वालों के लिए एक बड़ी ख़बर आई है. यदि आप भी टाटा सफारी से लेकर नेक्सॉन या टिएगो जैसे पेट्रोल-डीजल कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए बेहद ही जरूरी है. टाटा मोटर्स ने आज अपने पैसेंजर व्हीकल लाइनअप में सभी वाहनों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है.
कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, टाटा मोटर्स अपने सभी ICE (पेट्रोल-डीजल) से चलने वाले पैसेंजर वाहनों की कीमत में इजाफ कर रही है. ये नई कीमतें आगामी 1 फरवरी 2023 से लागू होंगी. कंपनी का कहना है कि, रेगुलेटरी बदलाव और इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि, किस मॉडल की कीमत में कितना इजाफा किया गया है.
टाटा मोटर्स का कहना है कि, वाहनों की कीमत में तकरीबन 1.2% का इजाफा किया जाएगा, जो कि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के लिए भिन्न होगा. बता दें कि, टाटा मोटर्स तेजी से पैसेंजर सेग्मेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहा है. बीते दिसंबर महीने में कंपनी की मशहूर एसयूवी Tata Nexon देश की चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार रही है, इस दौरान कंपनी ने इस कार के कुल 12,053 यूनिट्स की बिक्री की थी. कंपनी ने दिसंबर 2022 में 72,997 यूनिट्स के साथ कुल घरेलू बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी, जो कि पिछले साल इसी महीने में 66,307 यूनिट्स थी.
ऑटो एक्सपो में मची थी टाटा की धूम:
ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस बार के ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स जबरदस्त धूम रही. इस दौरान कंपनी ने अपने कई कॉन्सेप्ट और इलेक्ट्रिक मॉडलों को दुनिया के सामने पेश किया. जिसमें अविन्या, कर्व, हैरियर इलेक्ट्रिक, सिएरा कॉन्सेप्ट, पंच सीएनजी, अल्ट्रॉज सीएनजी इत्यादि प्रमुख थें. कंपनी Harrier EV को लेकर काफी सजग नजर आ रही है, जल्द ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को मजबूत पावरट्रेन और दमदार बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने डुअल सिलिंडर तकनीक से लैस अपने सीएनजी वाहनों को भी पेश किया था.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










