
माइक से Gimbal Stick तक, Ubon ने लॉन्च किए आधे दर्जन क्रिएटर गैजेट्स
AajTak
Ubon ने विभिन्न प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है, जो आकर्षक कीमत पर आते हैं. इन प्रोडक्ट्स को कंपनी ने क्रिएटर सीरीज के तहत लॉन्च किया है, जिन्हें कंटेंट क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है. इस सीरीज में Ubon ने माइक्रोफोन, जिम्बल स्टिक और कई दूसरे टूल्स को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की कीमत और दूसरी खास बातें.
Ubon ने भारतीय बाजार में अपने नए प्रोडकट्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने हाल में होम अप्लयांस कैटेगरी में एंट्री की थी और अब ब्रांड ने क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर नई एक्सेसरीज को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को 'क्रिएटर्स सीरीज' नाम से ही लॉन्च किया है.
ऑडियो कैटेगरी में Ubon एक पॉपुलर नाम है और बजट रेंज में कई स्पीकर ऑफर करता है. कंपनी ने अब पॉडकास्ट सीरीज, माइक और कई दूसरे गैजेट्स को लॉन्च किया है, जो वीडियो क्रिएटर्स को कंटेंट बनाने में मदद करेंगे. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की डिटेल्स.
कंपनी ने पॉडकास्ट सीरीज GT 455 को लॉन्च किया है. इसमें आपको एक वायरलेस कॉलर माइक मिलता है, जो 360 डिग्री HD ऑडियो के साथ आता है. इसमें आपको ANC और 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी. कंपनी का दावा है कि ये 20 मीटर तक वायरलेस तरीके से काम करता है.
यह भी पढ़ें: Ubon Breakfast Maker Review: अकेला करता है 3 डिवाइस का काम, क्या खरीदना चाहिए
इसके अलावा कंपनी ने कॉम्पैक्ट माइक लॉन्च किया है, जिसे आप अपने स्मार्टफोन समेत कई दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. साथ ही कंपनी ने वायरलेस माइक लॉन्च किया है जो सीधे फोन से कनेक्ट होकर काम करता है.
Ubon ने जिम्बल सेल्फी स्टिक भी लॉन्च की है, जिसे आप फोन के कनेक्ट करके एक स्मार्ट और किफायती सेटअप तैयार कर सकते हैं. ये सेल्फी स्टिक 360 डिग्री रोटेशन, फेस ट्रैकिंग, स्पिन मोड और ट्राई पॉड के साथ आती है. साथ ही कंपनी ने Skyshot सेल्फी स्किक भी लॉन्च की है.

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर स्नान और दान केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का विशेष अवसर माना जाता है. सही मुहूर्त में विधिपूर्वक स्नान-दान करने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. तो आइए जानते हैं कि आज मकर संक्रांति पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त कितने बजे तक रहने वाला है और यह भी जानेंगे कि स्नान दान के लिए कौन से अबूझ मुहूर्त मिलने वाले हैं.










