
बंगाल में JEE Main की परीक्षा तारीख बदली, BJP, TMC ने इस वजह से की थी डिमांड
AajTak
पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी 2026 को होने वाली जेईई मेन परीक्षा अब टल गई है. इस तिथि पर नेताजी जयंती और सरस्वती पूजा के चलते बीजेपी और टीएमसी ने आपत्ति जताई थी.
पश्चिम बंगाल में जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है. बंगाल में पहले यह परीक्षा 23 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन राज्य में उसी दिन नेताजी जयंती और सरस्वती पूजा है, जिसकी वजह से परीक्षा की तारीख को टाल दिया गया है. खास बात ये है कि जेईई की तारीख बदलने के पक्ष में बीजेपी और टीएमसी दोनों ही थीं.
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने जेईई सचिव को पत्र लिखते हुए परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की थी. उन्होंने लिखा था कि 23 जनवरी को नेताजी जयंती मनाई जाती है और इस साल सरस्वती पूजा भी उसी दिन है. इसके अलाव तृणमूल कांग्रेस ने भी अभ्यर्थियों की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं का हवाला देते हुए परीक्षा तिथि बदलने की मांग की.
इससे पहले सरकार से कई अभ्यर्थियों मे भी परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की थी और अब परीक्षा को 23 जनवरी को ना करवाने का फैसला लिया गया है. आधिकारिक सूचना के अनुसार, अब परीक्षा का आयोजन दूसरी तारीखों में से एक किसी दिन को किया जाएगा. इस निर्णय के तहत केवल पश्चिम बंगाल राज्य में 23 जनवरी को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को नया विकल्प मिलेगा.
हालांकि, अभी परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि जल्द ही नई तारीख की जानकारी दे दी जाएगी. बता दें कि जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का आयोजन देशभर में 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक होना है. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होंगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन 3 बजे से होगा.

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर स्नान और दान केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का विशेष अवसर माना जाता है. सही मुहूर्त में विधिपूर्वक स्नान-दान करने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. तो आइए जानते हैं कि आज मकर संक्रांति पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त कितने बजे तक रहने वाला है और यह भी जानेंगे कि स्नान दान के लिए कौन से अबूझ मुहूर्त मिलने वाले हैं.

Navpancham Rajyog 2026: इस बार मकर संक्रांति के आसपास बनने वाला नवपंचम योग कई राशियों के लिए भाग्य के नए द्वार खोल सकता है. ग्रहों के ये विशेष संयोग करियर, कारोबार और धन से जुड़े मामलों में सकारात्मक बदलाव लाने वाले माने जा रहे हैं. ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए सफलता और उन्नति के खास अवसर लेकर आ सकता है.









