
T20 World Cup 2022: वो पांच बल्लेबाज, जो इस टी20 वर्ल्डकप में कर सकते हैं धमाल, एक भारतीय भी शामिल
AajTak
टी20 वर्ल्डकप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होना है. इस टी20 वर्ल्ड कप में सभी 16 टीमों के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने को आतुर होंगे. लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर फैन्स की खास निजरें टिकी होंगी. इसी कड़ी में जानते हैं उन पांच प्लेयर्स के बारे में जो बल्ले से तबाही मचा सकते हैं.
टी20 वर्ल्डकप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर होना है. पिछले साल की तरह इस बार भी कुल 16 टीमें इस मेगा इवेंट में भाग लेने जा रही हैं. अबकी बार टी20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है, लेकिन असली जंग की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी जब सुपर-12 मुकाबलों का आरंभ होगा. सुपर-12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है.
भारतीय टीम की बात करें तो वह अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. आगामी वर्ल्ड कप में जाने-माने खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने को आतुर होंगे. लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर फैन्स की खास निजरें टिकी होंगी. आइए जानते हैं उन पांच बल्लेबाजों के बारे में जो बल्ले से तबाही मचा सकते हैं.
क्लिक करें- टी20 वर्ल्डकप से जुड़ी पूरी जानकारी, कब-कहां होंगे मैच, कैसे देख पाएंगे, जानें सबकुछ
1. सूर्यकुमार यादव: साल 2022 में सूर्यकुमार यादव का फॉर्म काफी लाजवाब रहा है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज पर आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय फैन्स की निगाहें होंगी. वैसे सूर्यकुमार टी20 विश्व कप 2021 में भारत के लिए केवल 42 रन ही बना पाए थे, लेकिन इस बार उनसे काफी उम्मीदें हैं. उस वर्ल्ड के बाद से 32 साल के सूर्यकुमार निरंतरता का पर्याय बन चुके हैं. सूर्या ने अबतक 34 टी20 इंटरनेशनल में 38.70 की औसत से 1045 रन बनाए हैं. शानदार फॉर्म के चलते सूर्या आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-2 स्थान पर आ चुके हैं.
2. डेवोन कॉन्वे: न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने बहुत कम समय में अपनी है. 31 साल के कॉन्वे ने 12 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ आयोजित मुकाबले से पहले तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 863 बनाए थे. इस दौरान उनका एवरेज 53.93 का रहा जो उनके शानदार फॉर्म को दिखाता है. टी20 विश्व कप 2022 में डेवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











