
T20 WC 2022: श्रीलंकाई बॉलर्स पर बरसे स्टोइनिस, रिकॉर्डतोड़ फिफ्टी जड़ ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से मात दी. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे. स्टोइनिस ने महज 18 बॉल पर नाबाद 59 रन बना दिए. गौरतलब है कि कंगारू टीम को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब जीत की पटड़ी पर लौट आई है. मंगलवार (25 अक्टूबर) को पर्थ में आयोजित मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से मात दी. कंगारू टीम को जीत के लिए 158 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 21 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे.
स्टोइनिस ने महज 18 बॉल पर नाबाद 59 रन बना दिए जिसमें छह चौके और चार चौके शामिल थे. खास बात यह है कि स्टोइनिस ने महज 17 बॉल पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी. यह टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में किसी ऑस्ट्रेलियाई बैटर की सबसे तेज फिफ्टी रही. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की यह संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी रही. एरॉन फिंच ने भी नाबाद 31 रन बनाकर स्टोइनिस का बखूबी साथ नाबाद निभाया.
टी20 विश्व कप में सबसे तेज फिफ्टी:
12 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड डरबन 2007 17 स्टीफन मायबर्ग बनाम आयरलैंड सिलहट 2014 17 मार्कस स्टोइनिस बनाम श्रीलंका पर्थ 2022
श्रीलंका की रही थी खराब शुरुआत
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी और वह पावर प्ले में एक विकेट पर 36 रन ही बना पाई थी. कमिंस ने इस दौरान दूसरे ओवर में कुसल मेंडिस को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई थी. फिर पथुम निसंका ने चौथे और छठे ओवर में हेजलवुड के खिलाफ चौका जड़े, इसके बावजूद श्रीलंकाई टीम रन गति को तेज करने में विफल रही.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












