
Swiggy डिलीवरी बॉय से ग्राहक ने बोला Sorry, वायरल हुई इमोशनल स्टोरी
AajTak
बेंगलुरु में रहने वाले रोहित कुमार सिंह ने डिलीवरी बॉय कृष्णप्पा राठौड़ की कहानी लिंक्डइन पोस्ट में शेयर की. यह पोस्ट वायरल हो गया है. रोहित को इस बात का अंदाजा नहीं था कि कृष्णप्पा दिव्यांग हैं. कृष्णप्पा बैसाखी के सहारे चलते हुए खाना डिलीवरी करने आए थे. रोहित बार-बार उन्हें फोन कर रहे थे.. बाद में रोहित ने उनसे माफी मांगी.
एक शख्स फूड डिलीवरी में देरी होने पर Swiggy के डिलीवरी बॉय को बार-बार फोन कर रहा था. लेकिन जब Swiggy डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंचा तो ऑर्डर करने वाला नि:शब्द रह गया.
असल में Swiggy का डिलीवरी बॉय एक दिव्यांग शख्स था. वह बैसाखी के सहारे खाना डिलीवर करने आया था. इसके बाद ऑर्डर करने वाले शख्स ने डिलीवरी बॉय से माफी मांगी, उनसे बातचीत की. शख्स ने फिर दिव्यांग डिलीवरी बॉय की कहानी लिंक्डइन पर शेयर की है. उनका पोस्ट वायरल हो गया है.
दिव्यांग डिलीवरी बॉय कृष्णप्पा राठौड़ (Krishnappa Rathod) की कहानी लिंक्डइन पर रोहित कुमार सिंह ने शेयर की. रोहित बेंगलुरु में रहते हैं. रोहित ने बताया कि 8 अगस्त को उन्होंने खाने का ऑर्डर किया, इसमें काफी देरी हो रही थी. खाना आने का संभावित समय (ETA) 30 मिनट था, 30 मिनट बीत गए पर खाना नहीं आया.
भूख लगने के कारण वह धैर्य खो रहे थे. इसी दौरान बाहर बूंदाबांदी शुरू हो गई. रोहित ने डिलीवरी बॉय को फोन किया, उधर से जवाब आया कि कुछ देर में वह पहुंच जाएगा.
थोड़ा समय और बीता, रोहित ने फिर फोन किया और डिलीवरी बॉय से कहा- 'भइया प्लीज जल्दी करो ना, भूख लग रही है.' इसके बाद डिलीवरी बॉय ने सहजता से जवाब दिया और कहा 5 मिनट के अंदर खाना आ जाएगा. करीब 5-10 मिनट के बाद दरवाजे की घंटी बजी, रोहित भागते हुए बाहर गए और दरवाजा खोला. रोहित ने देखा 40 से 50 साल की उम्र का एक शख्स, बैसाखी के सहारे खड़ा हुआ है. रोहित को देख वह मुस्कराया.
शख्स को देखते ही रोहित बुरी तरह हिल गए. रोहित इस दौरान सोचने लगे कि वह अपने बेड पर आराम से सो रहे थे और खाने के लिए बेचैन हो रहे थे, यह डिलीवरी बॉय कितनी मुश्किल से उनके लिए ऑर्डर लेकर आया होगा.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.












