
Suryakumar Yadav Catch Controversy: सूर्यकुमार यादव के वर्ल्ड कप विनिंग कैच पर बखेड़ा क्यों? जानिए बाउंड्री लाइन को पीछे करने का कारण
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सबसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव के उस कैच की चर्चा रही है, जो उन्होंने आखिरी ओवर की पहली बॉल पर लपका था. यह डेविड मिलर का कैच था. सूर्या ने यह कैच बाउंड्री पर लिया था, जो मैच विनर रहा. मगर इस कैच की अब कई लोग आलोचना कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है सूर्या के कैच पर सारा बखेड़ा...
Suryakumar Yadav Catch Controversy: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 29 जून को ही इतिहास रचा है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हारकर दूसरी बार खिताब जीता. इस जीत के बाद विराट कोहली की बल्लेबाजी के अलावा हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी की भी जमकर चर्चा हुई.
मगर इन सबसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव के उस कैच की चर्चा रही है, जो उन्होंने आखिरी ओवर की पहली बॉल पर लपका था. यह डेविड मिलर का कैच था. सूर्या ने यह कैच बाउंड्री पर लिया था, जो मैच विनर रहा. मगर इस कैच की अब कई लोग आलोचना कर रहे हैं.
अफ्रीकी दिग्गज शॉन पोलाक ने भी दिया जवाब
आलोचकों ने इस कैच को गलत बताया है. इनमें से कुछ मानना है कि कैच के दौरान सूर्या का पैर बाउंड्री से टच हो गया था. जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि कैच से पहले बाउंड्री लाइन को पीछे कर दिया गया था. इन दावों के साथ यह लोग कुछ फोटोज भी शेयर कर रहे हैं.
पैर बाउंड्री से टच होने वाली बात पर तो साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलाक समेत कई दिग्गजों ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने इस कैच को सही करार दिया है. अब बात रही बाउंड्री लाइन को पीछे करने की तो यह विवाद भी गलत ही है.
बाउंड्री लाइन पीछे करने की सच्चाई क्या है?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











