
Sunil Gavaskar on Virat Kohli Rohit Sharma: सुनील गावस्कर के 5 बड़े बयान से क्रिकेट में सनसनी... कोहली-रोहित-गंभीर के लिए कह दी ये बात
AajTak
न्यूजीलैंड ने हाल ही में भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. इससे पहले ही लीजेंड सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर को लेकर खुलकर बात की.
Sunil Gavaskar on Virat Kohli Rohit Sharma: न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप (0-3) से हारने के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. इसी बीच लीजेंड सुनील गावस्कर ने आजतक पर कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिसने भारतीय क्रिकेट जगत में सनसनी सी मचा दी है.
गावस्कर ने खुलकर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर को लेकर बात की. बता दें न्यूजीलैंड सीरीज में रोहित और कोहली फ्लॉप रहे थे. रोहित ने 6 पारियों में सिर्फ 91 रन बनाए. जबकि कोहली ने 93 रन बनाए. मगर गावस्कर ने दोनों का सपोर्ट ही किया है. आइए जानते हैं गावस्कर ने आजतक पर कौन से 5 बड़े बयान दिए हैं...
गावस्कर ने बताई विराट कोहली की कमी
मगर लीजेंड सुनील गावस्कर ने रोहित-कोहली का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि आप उन दोनों पर ही क्यों अंगुली उठा रहे. जो दलीप ट्रॉफी में खेले उन्होंने भी क्या किया. गावस्कर ने कोहली की कमी भी बताई.
उन्होंने कहा, 'विराट कोहली में कोई दिक्कत नहीं है. उनकी सबसे बड़ी कमी उनकी किस्मत है. उनकी किस्मत उनका साथ नहीं दे पा रही है. विराट कोहली ने बेंगलुरु में 70 रन की पारी खेली थी लेकिन इसके बाद वो फ्लॉप हो गए. अब वो क्रीज पर आते हैं और ज्यादा समय तक टिक नहीं पाते.'
गावस्कर ने कहा, 'विराट की तकनीक में कोई कमी नहीं है. जब आपका साथ किस्मत नहीं देती है तो आप कुछ नहीं कर पाते. कई बार जिंदगी में खराब फॉर्म आती है. ऐसे में वही खिलाड़ी महान होता है तो खराब फॉर्म से बाहर निकलकर कमाल करता है. इससे पता चलता है कि आप कितने शानदार खिलाड़ी हैं.'

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











