
SL vs AFG Asia cup 2023: श्रीलंका से जीत सकता था अफगानिस्तान, इस एक गलती से हारा जीता हुआ मैच... NRR की कैलकुलेशन में हुई चूक!
AajTak
एशिया कप 2023 में मंगलवार (5 सितंबर) को रोमांचक मैच हुआ. इस मैच को जीतते-जीतते अफगानिस्तान हार गया. दरअसल, उनसे जीत के लिए आवश्यक रन को लेकर मिसकैलकुलेशन हो गई. जिस कारण उन्हें हार मिली. अफगानिस्तान टीम ने कहा कि उन्हें नेट रन रेट और ओवर्स को लेकर क्लियर नहीं किया गया था.
Afghanistan Vs Sri Lanka Net run Rate Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का अब तक का सबसे शानदार और जानदार मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार (5 सितंबर) को लाहौर में हुआ. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम जीत के लिए जरूरी नेट रन नेट (NRR) की कैलकुलेशन में उलझ गई और अंत में हार गई. अफगानिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ दो रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उनका एशिया कप से 2023 से सफर खत्म हो गया.
अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने भी मैच के बाद पुष्टि की है कि उनकी टीम कैलकुलेशन से अनभिज्ञ थी. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रॉट ने कहा कि मैच अधिकारियों ने उनकी टीम को NRR के बारे में सूचित नहीं किया था.
ऐसा प्रतीत होता है कि अफगानिस्तान को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे क्वालिफाई करने के लिए निर्धारित 37.1 ओवरों से अधिक गेंदों का उपयोग कर सकते हैं.
ट्रॉट ने कहा, "हमें कैलकुलेशन के बारे में कभी नहीं बताया गया, हमें बस इतना बताया गया था कि हमें सुपर फोर में क्वालिफाई करने के लिए 37.1 ओवरों में जीतना है. हमें यह नहीं बताया गया था कि वे कौन से ओवर हैं, जिनमें हम 295 या 297 रन बना सकते हैं. 38.1 ओवर हमें कभी नहीं बताया गया था."
मैच में अफगानिस्तान को 292 रनों का टारगेट मिला था. जिसके जवाब में अफगानिस्तान टीम 37.4 ओवरों में 289 रन बनाकर ढेर हो गई. अंत में विकेट पर मौजूद राशिद खान (16 गेंद, 27* रन) का उदास चेहरा अफगानी हार की दास्तां साफ तौर पर बयां कर रहा था.
अफगानिस्तान ने 37.4 ओवरों में 289 रन बना दिए थे. मगर विकेट नहीं होने के कारण टीम यहीं ऑलआउट हो गई और मैच हार गई. अफगानिस्तान को एशिया कप के सुपर-4 में क्वालिफाई करने के लिए 37.1 ओवरों में 292 रनों का टारगेट चेज करना था. यदि अफगानिस्तान मैच 37.1 ओवरों में जीत जाता तो यह उसकी श्रीलंका पर सबसे बड़ी जीत होती और वो सुपर-4 में भी पहुंच जाता. अफगानिस्तान के लगातार विकेट गिरते रहे, जो उसकी हार का कारण बन गया.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











