
Skoda-Volkswagen: छोटी कार से की थी शुरुआत, अब तक बना दी 15 लाख कारें! इस ब्रांड ने बनाया नया कीर्तिमान
AajTak
Skoda-Volkswagen: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ग्रुप इंडिया ने साल 2008 में ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी पहली कार के तौर पर Skoda Fabia को शोकेस किया था. हालांकि लॉन्च में देरी होने के बाद इसे साल 2009 में पेश किया गया. अब कंपनी का कहना है कि, ब्रांड ने भारत में अब तक 15 कारों का प्रोडक्शन कर लिया है.
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ग्रुप इंडिया ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कंपनी ने जब से भारत में अपने ऑपरेशन की शुरुआत की है तब से लेकर अब तक ब्रांड ने भारत में 15 लाख कारों के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि, ब्रांड ने भारत में पुणे के चाकन स्थित प्लांट से अब तक 15 लाख गाड़ियों का प्रोडक्शन कर दिया है.
स्कोडा-फॉक्सवैगन के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है. इस प्लांट से कंपनी स्कोडा फैबिया, स्कोडा रैपिड, फॉक्सवैगन पोलो, फॉक्सवैगन वेंटो और MQB प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई कारों का प्रोडक्शन कर चुकी है. फिलहाल, कंपनी इस प्लांट से MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड स्कोडा कुशाक, स्कोडा स्लॉविया, फॉक्सवैगन वर्टस और टाइगुन जैसे मॉडलों की मैन्युफैक्चरिंग करती है.
कंपनी का कहना है कि, अब तक के कुल प्रोडक्शन में अकेले इन मॉडलों का योगदान तकरीबन 3 लाख यूनिट्स का रहा है. कारों के प्रोडक्शन के अलावा चाकन प्लांट में कंपनी ने पिछले 10 सालों में तकरीबन 3.8 लाख इंजनों की भी मैन्युफैक्चरिंग की है, जिसमें मशहूर 1.0 लीटर TSI इंजन भी शामिल है.
ये थी पहली कार:
कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे के चाकन प्लांट से स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ग्रुप इंडिया ने अपने पहले कार के तौर पर Skoda Fabia को रोल-आउट किया था. ये एक 5-सीटर हैचबैक कार थी, जिसे पहली बार 2008 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. हालांकि लॉन्च के वक्त इस कार की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपये के आसपास थी. इस कार ने भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन किया और सेग्मेंट में बाकी प्रतिद्वंदियों को कड़ी चुनौती दी. इस कार में कंपनी ने 1.4 लीटर MPI पेट्रोल और 1.4 लीटर TDI डीजल इंजन इस्तेमाल किया था. 40 देशों में किया एक्सपोर्ट:
फॉक्सवेगन ग्रुप ने भारत में बने वाहनों को दुनिया के 40 अलग-अलग देशों में तकरीबन 30 प्रतिशत वाहनों को एक्सपोर्ट किया है. इससे विश्व स्तर पर भारत दुनिया में ब्रांड का चौथा सबसे बड़ा एक्सपोर्ट हब बना है. इस मौके पर स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ, पीयूष अरोड़ा ने कहा, "हमारे चाकन प्लांट में 15 लाख कारों और 3.80 लाख इंजनों का प्रोडक्शन एक बड़ी उपलब्धि है. पिछले 10 सालों से हमारा सफर जारी है, जो आगे और भी बेहतर होगा."

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











