
Shukra Rashi Parivartan 2022: शुक्र देव बनाने जा रहे हैं लक्ष्मी नारायण योग, इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत
AajTak
Shukra gochar 2022: दिसंबर के महीने में कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. इन्हीं में से एक है शुक्र का धनु राशि में गोचर जो 5 दिसंबर 2022 यानी आज होने जा रहा है. शुक्र ग्रह को विलासिता, प्रेम और भौतिक सुखों का कारक माना जाता है. आइए जानते हैं किन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और किन राशियों पर नकारात्मक.
Shukra Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिसंबर का महीना बड़ा खास रहने वाला है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शुक्र 05 दिसंबर को मकर राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शुक्रदेव को ज्योतिष में बहुत ही शुभ ग्रह माना जाता है. शुक्र को प्रेम, कविता, सौंदर्य और कला का देवता कहा गया है. हर व्यक्ति की कुंडली पर शुक्र का विशेष प्रभाव पड़ता है और जिस व्यक्ति के लग्न भाव में शुक्र देव स्थित होते हैं वह जातक रूप-रंग से सुंदर होते हैं.
इसके साथ ही बुध और शुक्र ग्रह की युति से आज लक्ष्मी नारायण योग बनने जा रहा है. दरअसल, 03 दिसंबर शनिवार को बुध ग्रह ने राशि परिवर्तन किया था जिसके कारण यह संयोग बनने जा रहा है. आइए जानते हैं कि इस लक्ष्मी नारायण योग से किन राशियों के जातकों को लाभ होगा.
1. मेष राशि
शुक्र देव के मकर राशि में गोचर करने से मेष राशि के जातकों को आर्थिक लाभ हो सकता है. ये लोग इस दौरान अच्छा पैसा कमा सकते हैं. काम के बावजूद इस दौरान आपको यात्राओं से भी लाभ हो सकता है. कारोबार में निवेश करने के लिए ये समय अच्छा रहेगा.
2. कन्या
आपके पारिवारिक एवं निजी जीवन में खुशियों का आगमन होगा. परिजनों के बीच सामंजस्य की स्थिति देखने को मिलेगी. इसके अलावा इस अवधि में आप नया वाहन अथवा किसी अन्य प्रकार की संपत्ति खरीद सकते हैं. यह गोचर आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.












