
Shubman Gill: शुभमन गिल के बल्ले पर लगा 'ग्रहण', टेस्ट में नहीं निकल रहे रन... कब तक मिलेंगे चांस?
AajTak
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच में भी गिल ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. गिल पहली पारी में सिर्फ 23 रन बनाकर चलते बने.
भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद थी. मगर उन्होंने निराश किया. गिल पहली पारी में सिर्फ 23 रन बनाकर चलते बने. गिल बड़ा शॉट लगाने की चक्कर में डेब्यूटेंट गेंदबाज टॉम हार्टले की गेंद पर मिडऑफ रीजन में बेन डकेट के हाथों लपके गए.
देखा जाए तो 24 वर्षीय शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में काफी समय से 'आउट ऑफ फॉर्म' चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल से लेकर अबतक गिल ने क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ी है. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी गिल का बल्ला खामोश रहा था और चार पारियों में 74 रन ही बना पाए थे.इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज की स्पेशल कवरेज
शुभमन गिल ने अपना आखिरी शतक टेस्ट 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में लगाया था. उसके बाद से गिल ने 13, 18, 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, 23 रनों की पारियां खेली हैं. गिल का टेस्ट एवरेज भी 30 के करीब आ चुका है. गिल ने अब तक 21 टेस्ट मैचों में 30.37 के एवरेज और 2 शतक 4 अर्धशतक की बदौलत अब तक 1063 रन बनाए हैं.
पुजारा की जगह गिल को आजमाया जा रहा
टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन जिस तरह का उनका खेल रहा है वह टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बन चुका है. गिल टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, जो किसी टीम के लिए काफी अहम पोजीशन होता है. चेतेश्वर पुजारा के ड्रॉप होने के बाद से गिल को लगातार तीसरे नंबर पर आजमाया जा रहा है, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. गिल की यही फॉर्म जारी रही तो चयनकर्ताओं को दूसरे विकल्पों पर विचार करना होगा,

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











