
Shikhar Dhawan IND vs NZ ODI Series: 'किसी को बुरा लगे तब भी...', टीम सेलेक्शन पर शिखर धवन का बड़ा बयान
AajTak
स्टार ओपनर शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. इसका पहला मैच शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से होना है. इससे पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज जीती है.
Shikhar Dhawan IND vs NZ ODI Series: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है. तीन मैचों की टी20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इसका पहला मैच शुक्रवार (25 नवंबर) को भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से होना है.
टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की थी. जबकि अब वनडे सीरीज में ओपनर शिखर धवन कमान संभालते नजर आएंगे. सीरीज से पहले ही धवन ने हुंकार भर दी है. उन्होंने कहा कि वह अब कप्तानी में परिपक्व हो गए हैं. टीम के फेवर में यदि बोल्ड फैसला भी लेना पड़े, तो ले सकता हूं. चाहे किसी को भी बुरा क्यों ना लगे.
पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके धवन
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब धवन टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. इससे पहले भी वह कुछ अवसरों पर भारत की सेकंड कैटेगरी की टीम की अगुवाई कर चुके हैं. उनके नेतृत्व में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3-2 से और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से सीरीज में जीत दर्ज की थी. टीम को उनके कप्तान रहते हुए वेस्टइंडीज से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.
'किसी को बुरा लगे, तब भी बोल्ड फैसला लूंगा'
धवन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'आप जितना अधिक खेलते हैं, आप अपने फैसलों को लेकर उतने अधिक आश्वस्त रहते हैं. इससे पहले ऐसे भी मौके आते थे, जबकि मैं किसी गेंदबाज के प्रति सम्मान दिखाते हुए उसे अतिरिक्त ओवर दे देता था, लेकिन अब मैं परिपक्व हो गया हूं और अगर किसी को बुरा भी लगे तब भी मैं वह फैसला करूंगा जिससे टीम को फायदा पहुंचे.'

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











