
Shane Warne: वॉर्न को फैन्स ने बीयर रखकर किया याद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया ये बड़ा सम्मान
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर शेन वॉर्न का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से थाईलैंड में निधन हो गया था. दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स एवं क्रिकेटर्स उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर शेन वॉर्न का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. थाईलैंड के निजी विला में इस गेंदबाज ने आखिरी सांस ली. 52 वर्षीय वॉर्न दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक थे. वॉर्न के गुजर जाने के बाद दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स एवं क्रिकेटर्स उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
मोहाली टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले भारत और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने वॉर्न की याद में दो मिनट का मौन रखा. साथ ही, बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. वॉर्न के अलावा रोडनी मार्श को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनका शुक्रवार को ही निधन हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया की वूमेन्स टीम ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले वॉर्न की याद में मौन धारण किया. हैमिल्टन में खेले गए उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 12 रनोंं से मात देकर अपने विश्व कप अभियान का शानदार आगाज किया.

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.











