
Shane Warne: वॉर्न को फैन्स ने बीयर रखकर किया याद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया ये बड़ा सम्मान
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर शेन वॉर्न का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से थाईलैंड में निधन हो गया था. दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स एवं क्रिकेटर्स उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर शेन वॉर्न का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. थाईलैंड के निजी विला में इस गेंदबाज ने आखिरी सांस ली. 52 वर्षीय वॉर्न दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक थे. वॉर्न के गुजर जाने के बाद दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स एवं क्रिकेटर्स उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
मोहाली टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले भारत और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने वॉर्न की याद में दो मिनट का मौन रखा. साथ ही, बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. वॉर्न के अलावा रोडनी मार्श को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनका शुक्रवार को ही निधन हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया की वूमेन्स टीम ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले वॉर्न की याद में मौन धारण किया. हैमिल्टन में खेले गए उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 12 रनोंं से मात देकर अपने विश्व कप अभियान का शानदार आगाज किया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












