
Shakib Al Hasan Controversy & Fights: मारने की धमकी, हत्या का आरोप... जानिए शाकिब अल हसन से जुड़े बड़े विवाद
AajTak
भारतीय टीम के खिलाफ कानपुर टेस्ट से एक दिन पहले गुरुवार (26 सितंबर) को ही बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपनी टीम को एक तगड़ा झटका दिया. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है. शाकिब का हमेशा ही विवादों से नाता रहा है. उन्होंने एक बार स्टेडियम में दर्शक को जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी.
Shakib Al Hasan Controversy & Fights: बांग्लादेश टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच 280 रनों से जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. जबकि दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आज (27 सितंबर) से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है.
मगर उससे एक दिन पहले यानी गुरुवार (26 सितंबर) को ही बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपनी टीम को एक तगड़ा झटका दिया. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है.
इसके साथ ही शाकिब ने कहा कि अगर उनका बोर्ड उनके लिए स्वदेश में विदाई मैच का आयोजन नहीं करता है तो फिर भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा. यानी एक लिहाज से टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. शाकिब का हमेशा ही विवादों से नाता रहा है. उन्होंने एक बार स्टेडियम में दर्शक को जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी.
शाकिब पर अपने देश में मर्डर का आरोप
शाकिब पर अपने देश में हत्या का आरोप भी लगा है. दरअसल, शाकिब को बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के दौरान हत्या के एक मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया. तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर जाना पड़ा. शाकिब उनकी ही पार्टी से सांसद थे.
बांग्लादेशी न्यूज वेबसाइट ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में शाकिब के खिलाफ मामला दर्ज कराया. रुबेल एक कपड़ा श्रमिक थे, जिनकी एक प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई थी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










