
Shahid Afridi Vs Danish Kaneria: ‘भारत हमारा दुश्मन नहीं है...’, पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी-दानिश कनेरिया में तीखी बहस
AajTak
पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटर इन दिनों आपस में बयानों के तीर चला रहे हैं. शाहिद आफरीदी और दानिश कनेरिया में हो रही इस बहस में अब भारत की भी एंट्री हो गई है.
पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटर्स में इन दिनों तीखी बहस छिड़ी हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी और पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया कई मसलों को लेकर आमने-सामने हैं. अब इस बहस में भारत की भी एंट्री हुई है, क्योंकि दानिश कनेरिया ने शाहिद आफरीदी के एक बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि भारत हमारा दुश्मन नहीं है. शाहिद आफरीदी के बयान पर जवाब देते हुए दानिश कनेरिया ने कहा, ‘भारत हमारा दुश्मन नहीं है. हमारे दुश्मन वो लोग हैं, जो हमें धर्म के नाम पर भड़का रहे हैं. अगर आपको लगता है कि भारत हमारा दुश्मन है, तो कभी किसी भारतीय चैनल पर मत जाइए’. दरअसल, दानिश कनेरिया और शाहिद आफरीदी के बीच लंबे वक्त से बहस चल रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में दानिश कनेरिया ने शाहिद आफरीदी पर बड़े आरोप लगाए थे और कहा था कि शाहिद ने उन्हें कई बार इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कहा था, लेकिन मैंने उनकी बातों को कभी भी सीरियसली नहीं लिया था.
दानिश के आरोपों पर आफरीदी ने दिया जवाब दानिश कनेरिया ने इसके अलावा शाहिद आफरीदी पर गलत व्यवहार, परेशान किए जाने समेत अन्य कुछ आरोप लगाए थे. शाहिद आफरीदी ने एक इंटरव्यू में इन आरोपों को जवाब दिया और कहा कि अगर उन्हें (दानिश) मेरे व्यवहार से दिक्कत थी, तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से शिकायत क्यों नहीं की. वह हमारे दुश्मन देश (भारत) को इंटरव्यू दे रहे हैं, ऐसी चीज़ों धार्मिक भावनाओं को भड़का सकती हैं. शाहिद आफरीदी ने कहा कि जो व्यक्ति मुझपर आरोप लगा रहा है, उसका खुद का कैरेक्टर देखो. वह सिर्फ पैसों और सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे हैं, ऐसे में उनकी बातों पर ध्यान ना दिया जाए. शाहिद आफरीदी यहां ही नहीं रुके, उन्होंने आरोप लगाया कि दानिश कनेरिया ने स्पॉट फिक्सिंग करके देश का नाम खराब करवा दिया.
गौरतलब है कि दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 261 विकेट हैं. रिटायरमेंट के बाद दानिश कनेरिया कई बार आरोप लगा चुके हैं कि हिन्दू होने की वजह से उनके साथ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में दुर्व्यवहार किया गया है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











