
Shahid Afridi Vs Danish Kaneria: ‘भारत हमारा दुश्मन नहीं है...’, पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी-दानिश कनेरिया में तीखी बहस
AajTak
पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटर इन दिनों आपस में बयानों के तीर चला रहे हैं. शाहिद आफरीदी और दानिश कनेरिया में हो रही इस बहस में अब भारत की भी एंट्री हो गई है.
पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटर्स में इन दिनों तीखी बहस छिड़ी हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी और पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया कई मसलों को लेकर आमने-सामने हैं. अब इस बहस में भारत की भी एंट्री हुई है, क्योंकि दानिश कनेरिया ने शाहिद आफरीदी के एक बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि भारत हमारा दुश्मन नहीं है. शाहिद आफरीदी के बयान पर जवाब देते हुए दानिश कनेरिया ने कहा, ‘भारत हमारा दुश्मन नहीं है. हमारे दुश्मन वो लोग हैं, जो हमें धर्म के नाम पर भड़का रहे हैं. अगर आपको लगता है कि भारत हमारा दुश्मन है, तो कभी किसी भारतीय चैनल पर मत जाइए’. दरअसल, दानिश कनेरिया और शाहिद आफरीदी के बीच लंबे वक्त से बहस चल रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में दानिश कनेरिया ने शाहिद आफरीदी पर बड़े आरोप लगाए थे और कहा था कि शाहिद ने उन्हें कई बार इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कहा था, लेकिन मैंने उनकी बातों को कभी भी सीरियसली नहीं लिया था.
दानिश के आरोपों पर आफरीदी ने दिया जवाब दानिश कनेरिया ने इसके अलावा शाहिद आफरीदी पर गलत व्यवहार, परेशान किए जाने समेत अन्य कुछ आरोप लगाए थे. शाहिद आफरीदी ने एक इंटरव्यू में इन आरोपों को जवाब दिया और कहा कि अगर उन्हें (दानिश) मेरे व्यवहार से दिक्कत थी, तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से शिकायत क्यों नहीं की. वह हमारे दुश्मन देश (भारत) को इंटरव्यू दे रहे हैं, ऐसी चीज़ों धार्मिक भावनाओं को भड़का सकती हैं. शाहिद आफरीदी ने कहा कि जो व्यक्ति मुझपर आरोप लगा रहा है, उसका खुद का कैरेक्टर देखो. वह सिर्फ पैसों और सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे हैं, ऐसे में उनकी बातों पर ध्यान ना दिया जाए. शाहिद आफरीदी यहां ही नहीं रुके, उन्होंने आरोप लगाया कि दानिश कनेरिया ने स्पॉट फिक्सिंग करके देश का नाम खराब करवा दिया.
गौरतलब है कि दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 261 विकेट हैं. रिटायरमेंट के बाद दानिश कनेरिया कई बार आरोप लगा चुके हैं कि हिन्दू होने की वजह से उनके साथ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में दुर्व्यवहार किया गया है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










