School Reopen: दिल्ली में स्कूल खुले तो बच्चों को स्कूल भेजेंगे या नहीं, जानें क्या सोचते हैं पेरेंट्स?
AajTak
School Reopen: दिल्ली सरकार की ओर से बनाई कमेटी ने सिफारिश की है कि अब दिल्ली में सभी स्कूल खोले जाएं, सबसे पहले बड़ी क्लासों के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोले जाने चाहिए. आइए जानें- दिल्ली के पेरेंट्स इस पर क्या सोचते हैं.
Delhi School Reopen: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में जल्द स्कूल खोले जा सकते हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कम होते मामलों के बीच दिल्ली सरकार की एक्सपर्ट कमेटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. कमेटी ने सिफारिश की है कि अब दिल्ली में सभी स्कूल खोले जाएं, सबसे पहले बड़ी क्लासों के लिए स्कूल खोले जाने चाहिए. आइए जानें- दिल्ली के पेरेंट्स इस पर क्या सोचते हैं. दिल्ली अभिभावक संघ (DPA)की प्रेसिडेंट अपराजिता गौतम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते कई राज्यों में स्कूलों को खोले जाने के नकारात्मक परिणाम हमारे सामने हैं. वहीं दिल्ली अभिभावक संघ द्वारा करवाए गए पोल के अनुसार दिल्ली के 79% अभिभावक स्कूलों के खुलने के विरोध में हैं क्योंकि बेशक वो जानते हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई सामान्य स्कूल की तरह नहीं है फिर भी बच्चे सुरक्षित हैं. अपराजिता ने कहा कि ये राज्य सरकार की विफलता ही है जो पेरेंट्स के बीच इतना विश्वास नहीं बना पाई. जहां DDMA कुछ शर्तों के साथ स्कूलों को खोलने की राय दे रहा है, वहीं दिल्ली सरकार की एक्सपर्ट कमिटी का बयान कुछ और है. उन्होंने कहा कि हम ऐसी सभी समितियों को सिरे से खारिज करते हैं जहां पेरेंट्स की भागीदारी शून्य है. उन्होंने कहा कि इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी, यदि सरकार स्कूलों को खोलने का मन बना ही लिया है तो उन्हें पेरेंट्स की ये शर्तें मानना जरूरी है.More Related News

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.












