
Sarfaraz Khan In Team India: वजन कम करो, तब टीम इंडिया में होगी एंट्री... स्टार प्लेयर को BCCI की दो टूक
AajTak
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. अगले महीने विंडीज टूर पर टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. वनडे और टेस्ट टीम में सरफराज खान को जगह नहीं मिली, जिस पर लीजेंड सुनील गावस्कर जैसे पूर्व दिग्गज ने आलोचना की थी.
भारतीय टीम को अगले महीने यानी जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. यहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 की सीरीज खेली जाएगी. इस विंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम सामने आए.
मगर एक स्टार खिलाड़ी को बाहर किया गया है, जिसने सभी को हैरान किया है. यह प्लेयर सरफराज खान है. सरफराज को जगह नहीं मिलने पर लीजेंड सुनील गावस्कर जैसे पूर्व दिग्गज ने आलोचना की थी. मगर अब BCCI के एक सूत्र ने दावा किया कि इस फैसले के पीछे मुंबई के बल्लेबाज की खराब फिटनेस और अनुशासन में कमी बड़ा कारण है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 79.65 के औसत से बनाए रन
दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज ने रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सीजन में 2566 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 37 मैचों में 79.65 की औसत से रन बनाए हैं. ऐसे में अंडर-19 वर्ल्ड कप में दो बार देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं देने पर सवाल उठ रहा है.
जबकि भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ का चयन हुआ है, जिनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का औसत 42 के करीब है. टीम के चयन से जुड़े बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'इस तरह की नाराजगी वाली प्रतिक्रियाएं समझ में आती हैं लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किए जाने के पीछे का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है. ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से उनका चयन नहीं हो रहा है.
'सरफराज को अपना वजन कर करना होगा'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










