
Sarfaraz Khan In Team India: वजन कम करो, तब टीम इंडिया में होगी एंट्री... स्टार प्लेयर को BCCI की दो टूक
AajTak
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. अगले महीने विंडीज टूर पर टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. वनडे और टेस्ट टीम में सरफराज खान को जगह नहीं मिली, जिस पर लीजेंड सुनील गावस्कर जैसे पूर्व दिग्गज ने आलोचना की थी.
भारतीय टीम को अगले महीने यानी जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. यहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 की सीरीज खेली जाएगी. इस विंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम सामने आए.
मगर एक स्टार खिलाड़ी को बाहर किया गया है, जिसने सभी को हैरान किया है. यह प्लेयर सरफराज खान है. सरफराज को जगह नहीं मिलने पर लीजेंड सुनील गावस्कर जैसे पूर्व दिग्गज ने आलोचना की थी. मगर अब BCCI के एक सूत्र ने दावा किया कि इस फैसले के पीछे मुंबई के बल्लेबाज की खराब फिटनेस और अनुशासन में कमी बड़ा कारण है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 79.65 के औसत से बनाए रन
दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज ने रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सीजन में 2566 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 37 मैचों में 79.65 की औसत से रन बनाए हैं. ऐसे में अंडर-19 वर्ल्ड कप में दो बार देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं देने पर सवाल उठ रहा है.
जबकि भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ का चयन हुआ है, जिनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का औसत 42 के करीब है. टीम के चयन से जुड़े बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'इस तरह की नाराजगी वाली प्रतिक्रियाएं समझ में आती हैं लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किए जाने के पीछे का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है. ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से उनका चयन नहीं हो रहा है.
'सरफराज को अपना वजन कर करना होगा'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










