
Sania Mirza, Shoaib Malik: ‘जिन लाहौर नी वेख्या…’, जब पाकिस्तान में सानिया के लिए लगे ‘भाभी-भाभी’ के नारे
AajTak
सानिया मिर्ज़ा इन दिनों अपने पति शोएब मलिक के साथ पाकिस्तान में हैं. दोनों ने यहां अपना परफ्यूम लॉन्च किया है, इसी सिलसिले में सानिया-शोएब लाहौर पहुंचे जहां उनका स्वागत हुआ.
Sania Mirza: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा इन दिनों पाकिस्तान में हैं. सानिया मिर्ज़ा और उनके पति शोएब मलिक ने पाकिस्तान में अपना नया परफ्यूम लॉन्च किया है. इसी को प्रमोट करने के लिए शोएब-सानिया की जोड़ी अलग-अलग जगह जाकर प्रचार कर रही हैं. इसी सिलसिले में जब सानिया मिर्ज़ा लाहौर पहुंचीं, तब फैंस ने उनका स्वागत किया. शोएब मलिक के साथ सानिया मिर्ज़ा इन दिनों अपने नए परफ्यूम का प्रचार कर रही हैं. कराची के बाद उन्होंने लाहौर का सफर किया, यहां एक इवेंट में सानिया-शोएब को देखने के लिए हज़ारों की भीड़ आई. इस दौरान फैंस ने सानिया मिर्ज़ा के लिए ‘भाभी-भाभी’ के नारे भी लगाए. सानिया मिर्ज़ा ने यहां फैंस से बात भी की और कहा कि उन्हें पाकिस्तान में आकर फिर से प्यार मिला है, लोगों ने उनका दिल से स्वागत किया है. सानिया मिर्ज़ा ने इस दौरान लाहौर को लेकर बड़ी फेमस लाइन भी बोली, ‘जिन लाहौर नी वेख्या, ओ जम्या ही नहीं.’ Lahore welcomes Sania Mirza with Bhabhi Bhabhi chants. ❤️ pic.twitter.com/zGVTy5LP9b Sania mirza well come in lahore pic.twitter.com/p9isTzQaCq

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











