
Sandeep Lamichhane Out to T20 World Cup: रेप केस में बरी हुए नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने की मुश्किलें बढ़ीं... अब वर्ल्ड कप से होगा बाहर
AajTak
पिछले हफ्ते ही रेप केस में नेपाल की पाटन हाई कोर्ट ने नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को बरी किया था. मगर अब संदीप की दूसरी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इस बार उन्हें अमेरिका दूतावास ने झटका दिया है. दरअसल, इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है. टूर्नामेंट का आगाज 2 जून को होगा.
Sandeep Lamichhane Out to T20 World Cup 2024: नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने के लिए हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई थी. उन्हें रेप केस में नेपाल की पाटन हाई कोर्ट ने बरी किया था. इसके बाद संदीप के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का रास्ता साफ होता दिखा था.
मगर अब संदीप की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं. इस बार उन्हें अमेरिका दूतावास ने झटका दिया है. दरअसल, इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है. टूर्नामेंट का आगाज 2 जून को होगा.
यह भी पढ़ें: रेप केस में फंसे नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने को कोर्ट ने दी राहत, अब वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे
टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला वीजा
इससे पहले ही संदीप को तगड़ा झटका लगा है. नेपाल में स्थित अमेरिकी दूतावास ने उनको वीजा देने से इनकार कर दिया है. ऐसे में अब संदीप का टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होना लगभग तय है. यह बात खुद संदीप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.
संदीप ने लिखा, 'नेपाल में स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक बार फिर मेरे साथ वही किया जो उन्होंने 2019 में किया था. उन्होंने मुझे वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. नेपाल क्रिकेट की भलाई चाहने वाले फैन्स और शुभचिंतकों से माफी मांगता हूं.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












