
Sachin Tendulkar on Arjun: 'हर पिता चाहता है...' बेटे अर्जुन तेंदुलकर के शतक पर खुलकर बोले सचिन तेंदुलकर
AajTak
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया और पहली ही पारी में शतक जमा दिया. अर्जुन ने 120 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस शतकीय पारी पर सचिन तेंदुलकर ने पहली बार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ आपने मुझसे यह सवाल पूछा. यह मेरे लिए गर्व की ही बात है.
Sachin Tendulkar on Arjun: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भारतीय घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू कर लिया है. अर्जुन ने इस मैच में शतक जड़कर अपने ही पिता सचिन के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. इस शतक पर सचिन तेंदुलकर ने पहली बार प्रतिक्रिया दी और खुलकर अपनी बात रखी.
सचिन ने एक इवेंट में अपने डेब्यू शतक और पिता रमेश तेंदुलकर से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया. साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ आपने मुझसे यह सवाल पूछा. यह मेरे लिए गर्व की ही बात है, क्योंकि हर पिता चाहता है कि उसे अपने बच्चों के काम से पहचाना जाए.
बतौर नाइट वॉचमैन उतरे अर्जुन ने जमाया शतक
दरअसल, 23 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में गोवा के लिए खेलते हुए डेब्यू किया. अर्जुन ने अपने डेब्यू मैच में ही राजस्थान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी इस पारी में 207 गेंदों का सामना किया और 120 रनों की शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके, 2 छक्के जमाए.
अर्जुन तेंदुलकर इस मैच में बतौर नाइट वॉचमैन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अर्जुन 4 रन बनाकर नाबाद थे. इसके बाद उन्होंने अपने पिता सचिन से बात की थी. तब सचिन ने कहा था कि अब शतक लगाकर ही लौटना. फिर क्या था, अपने पिता की बात मानते हुए अर्जुन ने अगले दिन 178 गेंदों पर ही शतक पूरा कर लिया था.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











