
SA vs ENG T20 World Cup 2024 Highlights: हैरी ब्रूक की तूफानी पारी बेकार... साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को हराया
AajTak
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 रनों से जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका की मौजूदा वर्ल्ड कप में यह लगातार छठी जीत रही. क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 65 रन बनाए और वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 की जंग जारी है. इसी कड़ी में 21 जून (शुक्रवार) को ग्रॉस आइलेट के डैरी सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 7 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट मिला था, मगर वह 20 ओवरों में छह विकेट पर 156 रन ही बना सका.
साउथ अफ्रीका की मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में यह लगातार छठी जीत रही. वहीं सुपर-8 में साउथ अफ्रीका यह दूसरी जीत रही. साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 में अपने पहले मैच में यूएसए को हराया था. दूसरी ओर इंग्लैंड की सुपर-8 में यह पहली हार रही. इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को पराजित किया था.
The Proteas have clinched a thriller 🤩🇿🇦 A remarkable bowling effort helps South Africa stay unbeaten in the #T20WorldCup 2024 🔥#ENGvSA | 📝: https://t.co/B2JSqzDbSU pic.twitter.com/WORk8Rv3aF
ऐसा रहा मैच का आखिरी ओवर
मैच के आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 14 रन बनाने थे. एनरिक नॉर्किया ने उस ओवर की पहली गेंद पर हैरी ब्रूक को एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने एक रन लेकर स्ट्राइक सैम करन को दिया. करन ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया. अब तीन गेंदों पर 9 रन बनाने थे. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना. वहीं पांचवीं गेंद पर करन ने एक रन लिया, जबकि आखिरी गेंद डॉट रहा.
इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने सात चौके की मदद से 37 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों पर 33 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटके. वहीं ओटनील बार्टमैन और एनरिक नॉर्किया को एक-एक विकेट मिला.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










