
SA T20 League Auction: अफ्रीकी लीग के ऑक्शन में सबसे महंगे बिके ट्रिस्टन स्टब्स, जान लें सभी 6 टीमों के स्क्वॉड
AajTak
साउथ अफ्रीकी टी20 लीग के लिए सोमवार (19 सितंबर) को केपटाउन के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 318 खिलाड़ियों की बोली लगी. ट्रिस्टन स्टब्स नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर रहे. स्टब्स को सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 92 लाख रैंड की कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया. इस टूर्नामेंट का शुरुआती सीजन अगले साल आयोजित किया जाएगा.
साउथ अफ्रीकी टी20 लीग के लिए सोमवार (19 सितंबर) को खिलाड़ियों की नीलामी पूरी हुई. केपटाउन के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रही इस नीलामी में 318 खिलाड़ियों की बोली लगी. मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर रहे. स्टब्स को सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 92 लाख रैंड (लगभग 4.14 करोड़ रुपये) में हासिल किया.
कुल छह टीमें टूर्नामेंट के पहले सत्र में भाग लेने वाली हैं. खास बात यह है कि इन सभी टीमों को आईपीएल टीमों के ऑनर्स ने खरीदा है. इस लीग में छह टीमें- मुंबई इंडियंस केप टाउन (रिलायंस), प्रिटोरिया कैपिटल्स (जेएसडब्ल्यू), पार्ल रॉयल्स (रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप), डरबन सुपर जायंट्स (आरपीजी-संजीव गोयनका), जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स (इंडिया सीमेंट्स), सनराइजर्स ईस्टर्न केप (सन ग्रुप) हैं.
लगभग 15-15 करोड़ रुपये था सभी टीमों का पर्स
नीलामी प्रोसेस में प्रत्येक टीम केवल 3.40 करोड़ रैंड (लगभग 15.32 करोड़ रुपये) खर्च कर सकती थीं. नीलामी में बिकने वाले कुछ अन्य बड़े नामों की बात करें तो प्रिटोरिया कैपिटल्स ने रिली रोसो को 69 लाख रैंड (लगभग 3.11 करोड़ रुपये) में अपनी टीम में शामिल किया. सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने मार्को यानसेन को 61 लाख रैंड (लगभग 2.74 करोड़ रुपये) में खरीदा.
बावुमा-एल्गर को नहीं मिला खरीदार
तेज लुंगी एनगिडी को पार्ल रॉयल्स ने 34 लाख रैंड (लगभग 1.53 करोड़) जबकि तबरेज शम्सी को 43 लाख रैंड (1.93 करोड़ लगभग) में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने लिया. वहीं साउथ अफ्रीकी कप्तानों टेम्बा बावुमा और डीन एल्गर को किसी ने नहीं खरीदा. कुल 533 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए लिस्टेड किया गया था, लेकिन 318 प्लेयर की नीलामी हुई. 318 खिलाड़ियों की सूची में 248 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के हैं जिसमें तबरेज शम्सी, ड्वेन प्रिटोरियस और रस्सी वेन डर डुसेन जैसे प्लेयर्स का नाम शामिल था. विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में इयोन मॉर्गन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, ओडियन स्मिथ जैसे खिलाड़ी शामिल रहे.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











