
S Sreesanth vs Gautam Gambhir: गंभीर से झगड़े के बाद मुश्किलों में श्रीसंत! LLC ले सकता है एक्शन
AajTak
S Sreesanth vs Gautam Gambhir: 6 दिसंबर को गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच मुकाबले में एस. श्रीसंत की गौतम गंभीर से जमकर बहस हुई थी. दोनों की लड़ाई बाद में सोशल मीडिया पर भी पहुंच गई थी.
S Sreesanth Gautam Gambhir Latest New VIDEO: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में 6 दिसंबर को गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच हुआ मुकाबला विवादों से भरपूर रहा था. इसी मैच के दौरान गौतम गंभीर और गुजरात की टीम से खेल रहे पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत में तनातनी हो गई. दोनों की लड़ाई बाद में सोशल मीडिया पर भी पहुंच गई. श्रीसंत ने एक के बाद एक कई वीडियो शेयर करके गंभीर पर निशाना साधा था.
श्रीसंत ने किया LLC के नियमों का उल्लंघन
इस मामले में लीग के कमिश्नर ने एस. श्रीसंत को लीगल नोटिस थमा दिया था. नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन किया. नोटिस में इस बात की भी जानकारी दी गई थी कि श्रीसंत से कम्युनिकेशन तभी होगा जब वो गौतम गंभीर की आलोचना करने वाले वीडियो को हटाएंगे.
अब श्रीसंत के खिलाफ LLC की तरफ कार्रवाई की भी तैयारी चल रही है. लीग के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने इस बात की पुष्टि की है. रमन रहेजा ने इंडिया टुडे से कहा, 'हम पहले से ही खिलाड़ियों के अनुबंध संबंधी दायित्वों और लीग की आचार संहिता नीति के अनुसार कार्रवाई की प्रक्रिया में हैं. इसकी शुरुआत घटना के 24 घंटे के भीतर शुरू हो गई.'
श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर की थी बयानबाजी
श्रीसंत ने उस मुकाबले के बाद गंभीर के खिलाफ सोशल मीडिया पर बयानबाजी की थी, जिसे लीजेंड्स लीग क्रिकेट की आचार संहिता एवं कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन माना गया गया. LLC के कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक इस लीग में भाग लेने वाला कोई खिलाड़ी मैच ऑफिशियल्स, प्रतिनिधि, कर्मचारी, लीग मालिक, फ्रेंचाइजी ऑनर या लीग में भाग लेने वाले किसी दूसरे खिलाड़ी की सार्वजनिक रूप से आलोचना नहीं कर सकता.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











