
Rohit Sharma-Virat Kohli: 'यह सब अफवाह...', विराट कोहली की सेहत को लेकर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 186 रनों की शानदार पारी खेली थी.किंग कोहली ने शतक बनाने के बाद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने इंस्ट्राग्राम पोस्ट किया था. इस पोस्ट ने विराट कोहली की सेहत को लेकर फैन्स की चिंताएं बढ़ा दी थीं. अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली की सेहत को लेकर बड़ी बात कही है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा देखने को मिला. कोहली ने 186 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.
अहमदाबाद टेस्ट मैच के चौथे दिन जब किंग कोहली ने शतक बनाया था तो उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक इंस्ट्राग्राम पोस्ट किया था. इस पोस्ट के जरिए अनुष्का ने खुलासा किया था कि कोहली उस मैच में बीमार होने के बावजूद बल्लेबाजी कर रहे थे. अनुष्का शर्मा की पोस्ट ने विराट कोहली के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ा दी थीं. उनकी सेहत को लेकर खेल जगत में कयास लगने शुरू हो गए थे.
Anushka Sharma's Instagram story. pic.twitter.com/Pb7HYTLcDx
अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली की सेहत को लेकर बड़ी बात कही है. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'यह सब अफवाह है... मुझे नहीं लगता कि वह बीमार थे. वह बस थोड़ा सा खांस रहे थे और उन्हें थोड़ी-बहुत कफ की समस्या थी. मैं नहीं समझता कि उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी.'
रोहित ने की कोहली की जमकर तारीफ की
रोहित ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, 'विराट कोहली टीम के लिए वैसा ही प्रदर्शन करना चाहते हैं जो उन्होंने पिछले कई वर्षों में किया है. और वह हर बार ऐसा ही करना चाहते हैं.' कोहली ने इस शतक के जरिए अपने टेस्ट करियर में 40 महीने के शतकीय इंतजार को खत्म कर दिया है. इससे पहले विराट कोहली का आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










