
Rohit Sharma Team India: करारी हार... फिर भी एक्शन के मूड में नहीं BCCI, विंडीज के खिलाफ रोहित ही करेंगे कप्तानी!
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हार के बाद से रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है. रोहित अगर खुद हटने का फैसला नहीं करते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तानी करेंगे.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते टीम इंडिया का आईसीसी खिताब जीतने का सपना टूट गया था. टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में आईसीसी खिताब अपने नाम किया. शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी भी सवालों के दायरे में है. रोहित लगातार दूसरी बार आईसीसी के नॉकआउट मैच में बतौर कप्तान फ्लॉप साबित हुए हैं.
रोहित की कप्तानी पर खतरा नहीं!
अब रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है. रोहित शर्मा अगर खुद हटने का फैसला नहीं करते हैं तो वह दो टेस्ट की सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. रोहित हालांकि डोमिनिका और पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले दूसरे टेस्ट में अगर कोई बड़ी पारी नहीं खेलते हैं तो बीसीसीआई पर कड़ा फैसला करने का दबाव जरूर बनेगा.'
बीसीसीआई एक वरिष्ठ सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'ये निराधार बातें हैं कि रोहित को कप्तानी से हटा दिया जाएगा. वह अगले दो साल के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सीजन में बरकरार रहेंगे कि नहीं, यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि 2025 में WTC के तीसरे सीजन के समाप्त होने के समय वह लगभग 38 वर्ष के होंगे.'
उन्होंने कहा, 'फिलहाल मेरा मानना है कि शिव सुंदर दास और बाकी सेलेक्टर्स को विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट के बाद और उनकी बल्लेबाजी फॉर्म को देखते हुए फैसला करना होगा. बीसीसीआई अन्य खेल बोर्ड के विपरीत बहुत अलग तरीके से काम करता है. बीसीसीआई में शीर्ष अधिकारियों का मानना रहता है कि जब आलोचना चरम पर पहुंच जाती है तो भी आप फैसले नहीं लेते.
सूत्र ने कहा, 'वेस्टइंडीज दौरे के बाद दिसंबर के अंत तक कोई टेस्ट नहीं है जब टीम साउथ अफ्रीका की यात्रा करेगी. इसलिए चयनकर्ताओं के पास विचार-विमर्श करने और निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है, तब तक पांचवें सेलेक्टर (नया अध्यक्ष) भी समिति में शामिल हो जाएंगे और तब फैसला किया जा सकता है.'

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











