
Rohit Sharma-Sarfaraz Khan: रोए तो गले लगाया, रन आउट हुए तो कैप फेंकी... डेब्यू मैच में रोहित शर्मा ने यूं दिया सरफराज खान का साथ
AajTak
Sarfaraz Khan Run Out, Rohit Sharma Reaction: सरफराज खान ने डेब्यू पारी में 62 रन बनाए और बदकिस्मती से रन आउट हो गए. लेकिन इस मैच के दौरान कई ऐसे पल आए जब सरफराज खान और उनके पिता को रोहित शर्मा सपोर्ट करते हुए नजर आए. सरफराज के रन आउट होने के बाद रोहित की झल्लाहट साफ तौर पर दिखी. रोहित का यह गुस्सा क्या दिखाता है?
Rohit Sharma Support Sarfaraz Khan, angry on Ravindra Jadeja: सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट के पहले दिन 62 रनों की पारी के दौरा जता दिया कि उनके सेलेक्शन को लेकर जो चर्चाएं हुईं, जितनी बार हुईं, आखिर वो क्यों हुईं ? सरफराज खान ने साबित कर दिया कि उनको बस एक मौके का इंतजार था. एक पारी से किसी खिलाड़ी के फ्यूचर का आकलन नहीं हो सकता है, लेकिन उन्होंने यह तो दिखा दिया कि वो क्यों टीम इंडिया में जगह डिजर्व करते थे.
सरफराज 14 फरवरी को डेब्यू पारी के दौरान बदकिस्मती से जडेजा के कॉल के बाद रन आउट हो गए, लेकिन उन्होंने वो छाप छोड़ दी, जिसकी उम्मीद तमाम क्रिकेट फैन्स कर रहे थे. सरफराज की पारी से ज्यादा इस मैच में रोहित शर्मा भी चर्चा में आए, शतक तो हिटमैन ने बनाया ही, लेकिन वो सरफराज खान और उनके परिवार के साथ एकदम मजबूती से खड़े हुए नजर आए.
सरफराज के पिता नौशाद खान जब डेब्यू के बाद रोए तो उन्हें रोहित शर्मा ने सपोर्ट किया. रोहित सरफराज के पिता के पास गए, उनको गले लगाया हिम्मत दी. वहीं जैसे ही सरफराज खान रन आउट हुए, पेवेलियन में बैठे हिटमैन ने गुस्से में कैप फेंक दी. रोहित का ऐसा गुस्सा हाल फिलहाल में मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में देखा गया था, जब वो 0 पर रन आउट हो गए थे.
यह भी पढ़ें: जब गिल पर गुस्सा हुए थे रोहित शर्मा
लेकिन रोहित का यह रिएक्शन उनके खुद के उस रन आउट से भी ज्यादा दिखा. वैसे रोहित का यह गुस्सा संभवत: इस बात का प्रतीक था कि वह घरेलू क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सरफराज खान से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे. ऐसा लगा कि उधर सरफराज रन आउट हुए, इधर रोहित का दिल टूट गया हो.
#RohitSharma Reaction On #SarfarazKhan Run out . #INDvENG #RavindraJadeja pic.twitter.com/jn6cVUhGtD

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











