
Rohit Sharma IPL 2024: रोहित शर्मा छोड़ देंगे मुंबई इंडियंस का साथ? ट्रेड के जरिए होगा IPL का सबसे बड़ा बदलाव... फ्रेंचाइजी ने दिया जवाब
AajTak
IPL 2024 Auction हो चुका है, लेकिन अब सवाल मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर है. ऐसा माना जा रहा है कि वो ट्रेड के जरिए इस टीम से अलग हो सकते. इस पूरे मसले पर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) का रिएक्शन आया है. चेन्नई का नाम रोहित के साथ चर्चा में क्यों आया, जानिए पूरा मामला...
Rohit Sharma Future after IPL auction 2024: आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को संपन्न हुआ, सभी आईपीएल टीम के मालिकों ने जमकर पानी की तरह पैसा बहाया. ऑक्शन के बाद अब सवाल उठने लगा कि क्या ट्रेड विंडो खुलने के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टीम से अलग हो सकते हैं. अब इसी पूरे मसले पर एक बड़ा अपडेट आया है.
क्रिकेट वेबसाइट 'क्रिकबज' को मुंबई इंडियंस के से जुड़े अधिकारी ने बताया कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को लेकर फालतू की रिपोर्ट्स मीडिया में चल रहीं हैं. वे कहीं नहीं जा रहे हैं और इन सभी खिलाड़ियों को मुंबई की टीम अपने साथ ही रखेगी.
इस अधिकारी ने यह भी कहा कि हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने का फैसला करने से पहले सभी खिलाड़ियों की सहमति ली गई थी, इसमें खुद रोहित भी शामिल थे. इसलिए बाकी सभी चीजें बेकार हैं. हर एक खिलाड़ी ने इस फैसले पर सहमति जताई है.
पंड्या के कप्तान बनते ही उठे थे रोहित के फ्यूचर पर सवाल
मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स की टीम से हार्दिक पंड्या को ट्रेड किया, वो अब मुंबई की कप्तानी भी करेंगे. पंड्या जैसे ही ट्रेड हुए थे उसके बाद से मीडिया में ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई थी कि वो मुंबई के कप्तान बन सकते हैं. रोहित को जब कप्तानी से हटाया गया तो इसकी घोषणा भी मुंबई इंडियंस ने खुद की, रोहित को ऐसा करने का मौका नहीं दिया. इसके बाद तो कई फैन्स भड़क उठे.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











