
Rohit Sharma IPL 2024: रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस ने क्यों छीनी IPL कप्तानी, कैसे बने हार्दिक पंड्या कप्तान? कोच का खुलासा
AajTak
Rohit Sharma IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा से क्यों आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी छीनकर हार्दिक पंड्या को सौंपी, इस बारे में खुलासा हो गया है. टीम के कोच मार्क बाउचर ने इस बारे में अब बयान दिया है.
Why Mumbai Indians took away captaincy from Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस ने जैसे ही रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया. इस पर सोशल मीडिया पर अब भी आए दिन फैन्स मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या को ट्रोल करने लग जाते हैं.
कुल मिलाकर रोहित को कप्तानी से हटाया जाना क्रिकेट फैन्स को रास नहीं आया. लेकिन रोहित को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाने को लेकर अब हेड कोच मार्क बाउचर ने बयान दिया है.
रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के बराबर पांच बार मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में आईपीएल का खिताब जिताया. गुजरात ने जब हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में रिटेन नहीं किया तो मुंबई इंडियंस ने दो साल बाद अपनी टीम में जोड़ लिया.
हालांकि मुंबई इंडियंस को इस 'नेतृत्व परिवर्तन' के लिए सोशल मीडिया पर अपने ही फैन्स से आलोचना सहनी पड़ी. पर अब इस पूरे मामले पर टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने इसे 'क्रिकेटिंग डिसीजन' करार दिया.
भारत में लोग नहीं समझते हैं: मार्क बाउचर
मार्क बाउचर ने स्मैश स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर कहा, 'मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से एक 'क्रिकेटिंग डिसीजन' था. हमने हार्दिक को एक खिलाड़ी के रूप में वापस लाने के लिए विंडो पीरियड देखी. मेरे लिए ट्रांजिशन फेस था. मुझे लगता है भारत में बहुत से लोग समझ नहीं पाते हैं, लोग काफी भावुक हो जाते हैं, लेकिन भावनाओं को इससे दूर रखना होता है.'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










