
Rohit Sharma IND vs WI Series: रोहित शर्मा ने दिया आलोचकों को करारा जवाब, पिछले टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन पर दी सफाई
AajTak
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इसका पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. मैच से पहले रोहित ने कहा कि हम पुरानी सोच या रूढ़िवादी तरीके से नहीं खेल रहे हैं. नई सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इसमें हार का भी रिस्क होता है...
Rohit Sharma IND vs WI Series: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपनाए गए निर्भीक रवैए से टीम को कभी-कभार असफलताएं मिलेंगी. लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया कि पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम ने रूढ़िवादी रवैया अपनाया था.
रोहित ने कहा कि नए रवैये से खिलाड़ियों को अधिक स्वतंत्रता मिली है, जिससे कि विश्वकप के निराशाजनक अभियान के बाद टीम को सफलताएं मिलीं भारत विश्व कप में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाया था.
अब तक हम रूढ़िवादी क्रिकेट नहीं खेल रहे थे
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज से पूर्व कहा, ‘हम पिछले विश्वकप में अनुकूल परिणाम हासिल नहीं कर पाए थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमने इतने वर्षों में खराब क्रिकेट खेला और मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि हम रूढ़िवादी क्रिकेट खेल रहे थे. यदि हम विश्व कप में एक या दो मैच हारते हैं इसका मतलब यह नहीं कि हमने मौकों का फायदा नहीं उठाया.’
उन्होंने कहा, ‘अगर आप विश्व कप से पहले हमारे प्रदर्शन को देखें तो हमने लगभग 80 प्रतिशत मैच जीते. अगर हमने रूढ़िवादी तरीका अपनाया तो फिर हम इतने मैच कैसे जीत सकते थे. यह सही है कि हम विश्वकप में हार गए थे, लेकिन ऐसा होता है. इसका मतलब यह नहीं है कि हम खुलकर नहीं खेल रहे थे.’
खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी दी

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











