
Rohit Sharma Ind Vs Ban: टेस्ट सीरीज से भी बाहर होंगे रोहित शर्मा? ये स्टार प्लेयर करेगा रिप्लेस
AajTak
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में अंगूठे पर चोट लगवा चुके रोहित शर्मा अब टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. रोहित पहले ही तीसरे वनडे से हट चुके हैं और वापस मुंबई लौटने की तैयारी में हैं. रोहित शर्मा की जगह टेस्ट सीरीज़ में अभिमन्यु ईश्वरन को मौैका मिल सकता है.
टीम इंडिया अभी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जहां वह 0-2 से पिछड़ गई है. 3 मैच की वनडे सीरीज के बाद भारत को 2 मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. लेकिन इस बीच एक चिंता का विषय यह है कि कप्तान रोहित शर्मा अपने अंगूठे में चोट लगवा बैठे हैं. रोहित शर्मा तीसरा वनडे नहीं खेल पाएंगे, सवाल है कि क्या वह टेस्ट सीरीज से भी बाहर होंगे? भारत-ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से चटगांव में होने वाले टेस्ट के लिए चोटिल कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर बुलाया जा सकता है. बाएं हाथ के अंगूठे की हड्डी खिसकने के कारण रोहित टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘अभिमन्यु ईश्वरन ने ए टेस्ट सीरीज में लगातार दो शतक जमाए हैं. वह सिलहट में दूसरा ए टेस्ट पूरा होने के बाद चटगांव में दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे.’ ईश्वरन ने पहले ए टेस्ट में 141 रन बनाए और दूसरे में 157 रन बनाए हैं. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय पारी की शुरुआत शुभमन गिल और कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ही करेंगे. जबकि बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार या उमरान मलिक चोटिल मोहम्मद शमी की जगह ले सकते हैं. बता दें कि घुटने के ऑपरेशन के बाद एक भी मैच नहीं खेल सके हरफनमौला रवींद्र जडेजा सीधे टेस्ट खेलेंगे. अक्षर पटेल टीम में हैं और सौरभ कुमार को बैकअप के तौर पर ए टीम से बुलाया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव इस सत्र में मुंबई के लिये रणजी खेलने की पुष्टि कर चुके हैं. • पहला टेस्ट- 14-18 दिसंबर, चटगांव • दूसरा टेस्ट- 22-26 दिसंबर, ढाकाबांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











