
Rohit Sharma Ind Vs Ban: टेस्ट सीरीज से भी बाहर होंगे रोहित शर्मा? ये स्टार प्लेयर करेगा रिप्लेस
AajTak
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में अंगूठे पर चोट लगवा चुके रोहित शर्मा अब टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. रोहित पहले ही तीसरे वनडे से हट चुके हैं और वापस मुंबई लौटने की तैयारी में हैं. रोहित शर्मा की जगह टेस्ट सीरीज़ में अभिमन्यु ईश्वरन को मौैका मिल सकता है.
टीम इंडिया अभी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जहां वह 0-2 से पिछड़ गई है. 3 मैच की वनडे सीरीज के बाद भारत को 2 मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. लेकिन इस बीच एक चिंता का विषय यह है कि कप्तान रोहित शर्मा अपने अंगूठे में चोट लगवा बैठे हैं. रोहित शर्मा तीसरा वनडे नहीं खेल पाएंगे, सवाल है कि क्या वह टेस्ट सीरीज से भी बाहर होंगे? भारत-ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से चटगांव में होने वाले टेस्ट के लिए चोटिल कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर बुलाया जा सकता है. बाएं हाथ के अंगूठे की हड्डी खिसकने के कारण रोहित टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘अभिमन्यु ईश्वरन ने ए टेस्ट सीरीज में लगातार दो शतक जमाए हैं. वह सिलहट में दूसरा ए टेस्ट पूरा होने के बाद चटगांव में दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे.’ ईश्वरन ने पहले ए टेस्ट में 141 रन बनाए और दूसरे में 157 रन बनाए हैं. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय पारी की शुरुआत शुभमन गिल और कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ही करेंगे. जबकि बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार या उमरान मलिक चोटिल मोहम्मद शमी की जगह ले सकते हैं. बता दें कि घुटने के ऑपरेशन के बाद एक भी मैच नहीं खेल सके हरफनमौला रवींद्र जडेजा सीधे टेस्ट खेलेंगे. अक्षर पटेल टीम में हैं और सौरभ कुमार को बैकअप के तौर पर ए टीम से बुलाया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव इस सत्र में मुंबई के लिये रणजी खेलने की पुष्टि कर चुके हैं. • पहला टेस्ट- 14-18 दिसंबर, चटगांव • दूसरा टेस्ट- 22-26 दिसंबर, ढाकाबांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










