
Rohit Sharma Batting Position: हिटमैन रोहित शर्मा के लिए लकी है 'नंबर-6'... एडिलेड टेस्ट में फिर आजमाएंगे यही दांव
AajTak
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से एडिलेड में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 और अपनी पोजिशन को लेकर बड़ा बदलाव करने वाले हैं. रोहित 6 साल बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे. यह बात उन्होंने खुद ही एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है.
Rohit Sharma Batting Position: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो एडिलेड में आज (6 दिसंबर) से खेला जाएगा.
इस मुकाबले में रोहित शर्मा अपना पुराना दांव आजमाते हुए नजर आएंगे. दरअसल, टेस्ट में रोहित शर्मा के लिए बल्लेबाजी में नंबर-6 पोजिशन काफी लकी रही है. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में भी इसी नंबर पर बैटिंग की थी और डेब्यू (पहली) पारी में ही 177 रनों की पारी खेल डाली थी. डेब्यू टेस्ट में रोहित प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. भारतीय टीम पारी और 51 रनों से जीती थी.
अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट में प्लेइंग-11 और अपनी पोजिशन को लेकर बड़ा बदलाव करने वाले हैं. रोहित 6 साल बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे. यह बात उन्होंने खुद ही एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है. उन्होंने बताया कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे.
छठे नंबर पर खतरनाक होते हैं रोहित
कप्तान रोहति ने कहा, 'वे दोनों (केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल) ओपन करेंगे और मैं मध्यक्रम में कहीं और खेल लूंगा.' ऐसा में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा छठे क्रम पर उतर सकते हैं. उन्होंने आखिरी बार 28 दिसंबर, 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए मेलबर्न टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. तब उन्होंने 63 और 5 रनों की पारियां खेली थीं.
टीम इंडिया ने वह टेस्ट मैच 137 रनों से जीता था. 37 साल के रोहित ने छठे नंबर पर 16 टेस्ट की 25 पारियों में 54.57 की औसत से 1037 रन बनाए हैं. उन्होंने इस क्रम पर 3 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 177 रन रहा.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











