
Roger Binny BCCI President: रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, सौरव गांगुली की विदाई, AGM में हुआ फैसला
AajTak
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी अब नए रोल में नजर आने वाले हैं. उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. रोजर बिन्नी पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे. यह फैसला मंगलवार को हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में लिया गया.
Roger Binny BCCI President: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नया अध्यक्ष मिल गया है. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की विदाई हो गई है. अब उनकी जगह रोजर बिन्नी नए अध्यक्ष बने हैं. रोजर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं. यह फैसला मंगलवार को हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में लिया गया.
रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने हैं. इससे पहले सौरव गांगुली 2019 से यह पद संभाल रहे थे. कुछ समय पहले गांगली के ही कार्यकाल को बढ़ाये जाने की उम्मीदें जताई जा रही थीं. लेकिन कुछ ही दिनों में समीकरण बदल गए और गांगुली की विदाई हो गई.
निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बिन्नी
बता दें कि 67 साल के रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे. उनके अलावा किसी ने नामांकन नहीं किया था. ऐसे में रोजर बिन्नी को निर्विरोध बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया है. पदाधिकारियों का यह चुनाव सिर्फ एक औपचारिकता ही थी, क्योंकि इनका निर्विरोध चुना जाना तय था.
रोजर बिन्नी कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. मगर अब बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही वह इस पद को छोड़ देंगे. बिन्नी अपने जमाने के मिडियम पेस बॉलर रहे हैं. उन्होंने 1983 के वर्ल्ड कप में 8 मैच खेले थे, जिसमें सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे.
IPL चेयरमैन पद के ऑफर को गांगुली ने ठुकराया

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











