
RO/ARO Exam Cancelled: सीएम योगी ने RO/ARO परीक्षा रद्द की, आजतक की खबर का असर
AajTak
RO/ARO Exam Cancelled: आजतक ने पुलिस भर्ती के बाद RO/ Aro भर्ती परीक्षा का भी मुद्दा उठाया था. 10तक में दिखाई थी पेपर लीक के पूरे सबूत के साथ खबर परीक्षा की शुचिता पर सवाल किए गए थे.
UP RO ARO Paper Cancelled: पेपर लीक की वजह से यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद अब आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा भी रद्द कर दी गई है. उम्मीदवार, लंबे से समये योगी सरकार से पेपर रद्द की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. सीएम योगी के इस फैसले के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है. पेपर लीक मामले की एसटीएफ को जांच दी गई है.
आज तक की खबर का एक बार फिर बड़ा असर
आज तक ने पुलिस भर्ती के बाद सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का भी मुद्दा उठाया था. 10तक में दिखाई थी पेपर लीक के पूरे सबूत के साथ खबर परीक्षा की शुचिता पर सवाल किए गए थे. अब सीएम योगी ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा निरस्त कर युवाओं के हित में बड़ा फैसला लिया है.
अब कब होगी RO/ ARO की भर्ती परीक्षा? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 की शनिवार को समीक्षा की गई. इस परीक्षा में कथित रूप से प्रश्न पत्र के कतिपय प्रश्नों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके संबंध में शासन द्वारा सर्व साधारण को परीक्षा को प्रभावित करने से संबंधित तथ्यों के साक्ष्य उपलब्ध कराए जाने की विज्ञप्ति निर्गत की गयी थी. सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) के माध्यम से एग्जाम कैंसिल करने की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा 6 महीने के अंदर दोबारा आयोजित की जाएगी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने और आगामी 06 माह में इसे पुनः कराने के आदेश दिए हैं.'
नजीर बन जाएगी दोषियों की सजा सीएम योगी ने कड़े शब्दों में पेपर लीक के दोषियों को चेतावनी देते हुए कहा,'परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे, जो नजीर बनेगी.'
बता दें कि कार्मिक विभाग ने बीते 11 फरवरी 2024 को हुई समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा में शिकायतों को लेकर समीक्षा शुरू की थी. शासन ने अभ्यर्थियों से 27 फरवरी तक पेपर संबंधी आपत्तियों को सबूत के साथ मांगे थे. RO/ Aro भर्ती पेपर लीक के खिलाफ आंंदोलन कर रहे उम्मीदवारों का कहना था कि उनके पास सारे सबूत हैं और उनकी मांग है कि परीक्षा निरस्त कर देनी चाहिए.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










