
Rishabh Pant, IPL Auction: ऋषभ पंत को 27 करोड़ देने पर पछताए लखनऊ टीम के मालिक... बोले- ज्यादा पैसे दे दिए
AajTak
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. हालांकि पंत को लेने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइज के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि थोड़े ज्यादा पैसे खर्च हो गए. उन्होंने जितने पैसे सोचे थे उससे ज्यादा खर्च करने पड़े.
Rishabh Pant, IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी भी शुरू हो गई है. पहले दिन 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं.
पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. हालांकि पंत को लेने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइज के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि थोड़े ज्यादा पैसे खर्च हो गए. उन्होंने जितने पैसे सोचे थे उससे ज्यादा खर्च करने पड़े.
दरअसल, मामला कुछ यूं हुआ कि नीलामी के दौरान ऋषभ पंत के लिए लखनऊ टीम ने 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. यहां दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंत को वापस लेने के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल किया.
दिल्ली के RTM के बाद लखनऊ का मामला गड़बड़ाया
यहां पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 6.25 करोड़ बढ़ाते हुए सीधे पंत की बोली 27 करोड़ रुपये कर दी. ऐसे में दिल्ली ने अपने हाथ खींच लिए और आखिर में लखनऊ टीम ने बाजी मार ली. इस तरह पंत को लखनऊ टीम ने खरीद लिया.
नीलामी के बाद मीडिया से बात करते हुए गोयनका ने कहा कि उन्होंने ऋषभ पंत को थोड़े ज्यादा पैसे दे दिए. संजीव ने कहा, 'यह हमारी योजना का हिस्सा था, वह हमारी लिस्ट में था. हमने उसके लिए 26 करोड़ रुपये रखे थे. इसलिए 27 थोड़े से ज्यादा हो गए लेकिन हमें खुशी है कि उसे ले लिया. वह गजब का खिलाड़ी, टीम मैन और मैच विजेता है. उसके लखनऊ का हिस्सा बनने से हमारे सभी फैंस को बहुत-बहुत खुश होना चाहिए.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












