
Rishabh Pant, IND vs NZ 1st Test: 1 रन ने तोड़ा ऋषभ पंत का दिल... सातवीं बार नर्वस नाइंटीज का शिकार, ये विस्फोटक रिकॉर्ड बनाने से चूके
AajTak
ऋषभ पंत महज एक रन से शतक बनाने से चूक गए. देखा जाए तो ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सात बार नर्वस नाइंटीज में आउट हुए हैं. अगर पंत इन सात मौकों पर नर्वस नाइंटीज का शिकार ना हुए होते तो उनके टेस्ट शतकों की संख्या 13 होती.
भारतीय और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रन बनाए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 356 रनों की लीड ली. यहां से भारत मैच में काफी पिछड़ती नजर आ रही थी, मगर खेल के चौथे दिन (19 अक्टूबर) भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया.
सरफराज खान ने जहां भारत की दूसरी पारी में शानदार 150 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहद शानदार पारी खेली. हालांकि पंत अनलकी रहे कि वो अपना शतक पूरा नहीं कर सके. पंत 99 रन बनाकर तेज गेंदबाज विलियम ओरोर्के की गेंद पर बोल्ड हो गए. यानी वो सिर्फ एक रन से शतक बनाने से चूक गए. विलियम की गेंद थोड़ी उछली और उसने पंत को गच्चा दे दिया.
An unfortunate end to a blistering knock from Rishabh Pant. The #TeamIndia batter departs for 99(105) 👏👏 Live - https://t.co/FS97Llv5uq#INDvNZ | @RishabhPant17 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GqGVNjTTeN
... इस रिकॉर्ड को बनाने से चूके ऋषभ
देखा जाए तो ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सात बार नर्वस नाइंटीज में आउट हुए हैं. अगर पंत इन सात मौकों पर नर्वस नाइंटीज का शिकार ना हुए होते तो उनके शतकों की संख्या 13 होती. पंत यदि इस मैच में शतक बनाते तो वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाते. फिलहाल पंत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी पर है. धोनी और पंत ने 6-6 टेस्ट शतक जड़े हैं.
टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के नर्वस नाइंटीज 99 रन बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु 2024 93 रन बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2022 96 रन बनाम श्रीलंका, मोहाली 2022 91 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2021 97 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2021 92 रन बनाम वेस्टइंडीज, हैदराबाद 2018 92 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2018

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











