
Rishabah Pant: 'वह काफी वजनदार है...', ऋषभ पंत की फिटनेस पर पाक के पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल
AajTak
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास चटगांव टेस्ट की पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने का शानदार मौका था, लेकिन वह सेट होने के बाद चलते बने. पंत ऑफ-स्पिनर मेहदी हसन मिराज की बॉल पर गेंद पर अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए. पंत की फिटनेस पर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने सवाल उठाए हैं.
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास चटगांव टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने का शानदार मौका था. लेकिन वह इसमें नाकाम रहे थे. पंत ऑफ-स्पिनर मेहदी हसन मिराज की बॉल पर गेंद पर अजीबोगरीब शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. ऋषभ पंत ने 45 बॉल पर 46 रन बनाए थे जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे.
मैच से जुड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें
अब ऋषभ पंत का अजीबोगरीब तरीके से आउट होना पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट को रास नहीं आया. बट ने ऋषभ पंत की फिटनेस पर सवाल खड़े कर दिए. सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'ऋषभ पंत जैसे खेलते हैं वैसे ही खेले. एक रचनात्मक शॉट खेलने के चक्कर में वह अजीब तरीके से आउट हुए. गेंद पहले बैट को लगा, फिर पैड पर लगा और फिर स्टंप्स में.'
सलमान बट ने आगे कहा, 'मैं उनकी फिटनेस पर हमेशा बात इसलिए करता हूं कि जिस तरीके का शॉट ईजाद करने की वह कोशिश करते हैं, अगर वो फिट हो तो उसे अंजाम देना आसान होता. मुझे लगता है कि उनका वजन निश्चित तौर पर ज्यादा है और इस वजह से वह ज्यादा फुर्तीले नहीं हैं. फिटनेस के मामले में वह उस स्तर से नीचे है जहां उन्हें होना चाहिए.'
पंत ने खेला अटैकिंग क्रिकेट, लेकिन...
पंत भारत की पहली पारी में उस नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. उस समय तक भारत अपने कप्तान केएल राहुल, शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के विकेट खो चुका था और उस वक्त तक बोर्ड पर केवल 48 रन टंगे थे. भारतीय बल्लेबाज खासकर बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे, लेकिन पंत ने क्रीज पर आकर बांग्लादेश स्पिनरों पर आक्रमण करके खेल का रुख बदलना शुरू कर दिया. हालांकि पंत इस पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












