
Redmi K40 सीरीज की लॉन्चिंग आज, जानें इसमें क्या कुछ हो सकता है खास
AajTak
Redmi K40 सीरीज को आज शाओमी द्वारा चीन में लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि इस सीरीज के तहत Redmi K40 Pro और Redmi K40 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे.
Redmi K40 सीरीज को आज शाओमी द्वारा चीन में लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि इस सीरीज के तहत Redmi K40 Pro और Redmi K40 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, ये सीरीज दुनिया के सबसे छोटे सेल्फी कैमरा कटआउट के साथ आएगी और टॉप मॉडल में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा. कीमत को लेकर कंपनी ने कंफर्म किया है कि Redmi K40 सीरीज को CNY 2,999 (लगभग 33,600 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें पिछले साल मार्च में Redmi K30 Pro को भी इसी शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था. कंपनी Redmi K40 सीरीज के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग 7:30pm CST (5pm IST) से करेगी. इस इवेंट में RedmiBook Pro लैपटॉप्स और Redmi Max टेलीविजन मॉडल्स की भी लॉन्चिंग की जा सकती है.
Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर स्नान और दान केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का विशेष अवसर माना जाता है. सही मुहूर्त में विधिपूर्वक स्नान-दान करने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. तो आइए जानते हैं कि आज मकर संक्रांति पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त कितने बजे तक रहने वाला है और यह भी जानेंगे कि स्नान दान के लिए कौन से अबूझ मुहूर्त मिलने वाले हैं.










