Redmi K40 सीरीज की लॉन्चिंग आज, जानें इसमें क्या कुछ हो सकता है खास
AajTak
Redmi K40 सीरीज को आज शाओमी द्वारा चीन में लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि इस सीरीज के तहत Redmi K40 Pro और Redmi K40 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे.
Redmi K40 सीरीज को आज शाओमी द्वारा चीन में लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि इस सीरीज के तहत Redmi K40 Pro और Redmi K40 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, ये सीरीज दुनिया के सबसे छोटे सेल्फी कैमरा कटआउट के साथ आएगी और टॉप मॉडल में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा. कीमत को लेकर कंपनी ने कंफर्म किया है कि Redmi K40 सीरीज को CNY 2,999 (लगभग 33,600 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें पिछले साल मार्च में Redmi K30 Pro को भी इसी शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था. कंपनी Redmi K40 सीरीज के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग 7:30pm CST (5pm IST) से करेगी. इस इवेंट में RedmiBook Pro लैपटॉप्स और Redmi Max टेलीविजन मॉडल्स की भी लॉन्चिंग की जा सकती है.More Related News
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.