
Raviwar Pujan Vidhi: सूर्य देव ही नहीं, रविवार को इन देवी-देवताओं की पूजा से पूरी होती है हर मनोकामना
AajTak
Sunday Puja Niyam: इस दिन सूर्य देव को प्रत्यक्ष देवता मानकर उन्हें जल अर्पित किया जाता है, जिससे जीवन में ऊर्जा, स्वास्थ्य और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. वहीं, देवी दुर्गा की पूजा करने से साधक को शक्ति, समृद्धि और इच्छापूर्ति का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही भगवान भैरव की आराधना से भय, शत्रु और बाधाएँ दूर होती हैं तथा साधक को जल्द फल की प्राप्ति होती है.
Sunday Puja Niyam: रविवार का दिन सनातन धर्म और अध्यात्म के लिहाज से विशेष महत्व रखता है. इस दिन सूर्य देव को प्रत्यक्ष देवता मानकर उन्हें जल अर्पित करने की परंपरा है, जिससे जीवन में ऊर्जा, स्वास्थ्य और मान-सम्मान का संचार होता है. इसके अलावा, यह दिन भगवान विष्णु, मां दुर्गा और भैरव बाबा की पूजा के लिए भी श्रेष्ठ माना गया है. इस दिन देवी की उपासना से साधक को शक्ति, समृद्धि और इच्छापूर्ति का वरदान मिलता है. जबकि भैरव की आराधना से भय, शत्रु और बाधाएं दूर होती हैं. विष्णु पूजा से जीवन में खुशहाली और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
कैसे करें सूर्य देव की पूजा?
शास्त्रों में सूर्य देव को प्रत्यक्ष देवता कहा गया है, क्योंकि वे प्रतिदिन दिखाई देते हैं. उनके प्रकाश से ही धरा पर ऊर्जा, स्वास्थ्य और जीवन का संचार होता है. ज्योतिष शास्त्र में भी सूर्य को आत्मा, ऊर्जा, बल और मान सम्मान का कारक माना गया है. मान्यता है कि रविवार को सूर्य देव की आराधना करने से मानसिक और शारीरिक शक्ति मिलती है. साथ ही, मन से नकारात्मकता हटाती है और जीवन में सकारात्मक आती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर है या सूर्य दोष है तो रविवार को सूर्य पूजन और उपाय जरूर करने चाहिए.
रविवार को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और लाल रंग के स्वच्छ वस्त्र धारण करें. फिर तांबे के लोटे में शुद्ध जल लेकर उसमें लाल रोली, लाल फूल और अक्षत मिलाएं. सूर्योदय के समय सूर्य की ओर मुख करके खड़े हो जाएं और दोनों हाथों से लोटे को पकड़कर, सिर के ऊपर तक उठाएं और धीरे-धीरे जल नीचे गिराएं. जल की धारा से सूर्य की किरणें देखना शुभ माना जाता है. इस तरह सूर्य को अर्घ्य देने से उनकी कृपा आप पर बनी रहेगी.
कैसे करें देवी दुर्गा और भैरव की पूजा?
रविवार के दिन माता दुर्गा और भैरव की पूजा भी की जाती है. इस दिन मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करने से जातक को मानसिक शांति और भरपूर आत्मविश्वास की प्राप्ति होती है. घर के मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं. देवी को लाल वस्त्र, सिंदूर, लाल फूल, अक्षत, दीपक, धूप, अगरबत्ती, कपूर, घी, मिठाई, फल अर्पित करें. देवी को श्रृंगार सामग्री अर्पित करें. इसके बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. फिर माता से अपने समस्याओं के निवारण के लिए प्रार्थना करें.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











