
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन लीजेंड या नहीं? इतने कमाल के बाद भी क्यों छिड़ी है फैन्स में बहस
AajTak
रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर कमाल दिखाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में 42 रनों की पारी ने टीम इंडिया की हार को टाला, इस पारी के बाद बहस छिड़ी है कि क्या रविचंद्रन अश्विन मौजूदा दौर के लीजेंड हैं.
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को मीरपुर टेस्ट में 3 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. भारतीय टीम जब मुश्किल में थी, उस वक्त रविचंद्रन अश्विन ने एक कमाल की पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला और जीत भी दिलाई. मैच में शानदार परफॉर्मेंस के लिए अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.
सोशल मीडिया पर रविचंद्रन अश्विन के कमाल के बाद एक बहस शुरू हुई कि क्या वह मौजूदा दौर में भारत के लिए एक लीजेंड क्रिकेटर हैं. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह से मैच जिताए हैं, साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. हालांकि, कई लोग इससे अलग तर्क भी रखते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर यह बहस जोरो पर चल रही है.
क्लिक करें: रविचंद्रन अश्विन द ग्रेट... ताबड़तोड़ बैटिंग कर बांग्लादेश से ऐसे छीनी जीत, बना डाले रिकॉर्ड
अश्विन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस... कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे हिसाब से रविचंद्रन अश्विन मौजूदा वक्त के ऐसे प्लेयर हैं, जिन्हें काफी कमतर आंका जाता है और उनके कॉन्ट्रिब्यूशन को कम माना जाता है. एक फैन ने लिखा कि बार-बार चीजें खुद को दोहरा रही हैं, आप मानो या नहीं लेकिन रविचंद्रन अश्विन मौजूदा दौर के एक बड़े लीजेंड हैं.
कई लोगों ने यहां अलग-अलग मैच का उदाहरण भी दिया, जिसमें मीरपुर टेस्ट हो या फिर सिडनी टेस्ट में खेली गई पारी हो. यही कारण है कि रविचंद्रन अश्विन के समर्थन में लगातार ट्वीट, पोस्ट देखने को मिल रहे हैं. दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ एक तर्क यह दिया जाता है कि उन्होंने अपने अधिकतर विकेट भारत में ही लिए हैं और विदेशी धरती पर वह फेल साबित होते हैं. या बड़ी टीमों के खिलाफ और बड़े मौकों पर वह कभी बैकफुट पर नज़र आते हैं.
Sydney 2021 Dhaka 2022 R Ashwin- the legend- does it again with the bat! Well deserved Player of the match. Surprised Shreyas Iyer didn't win Player of the Series. Been an impact Player in both the tests. Future captain in the making too.#BANvIND

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











