
Ravichandran Ashwin: कानपुर में अश्विन का धमाका, सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पछाड़ा
AajTak
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है. अश्विन भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में अब हरभजन सिंह को पछाड़ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. सोमवार को कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन अश्विन ने कीवी ओपनर टॉम लैथम को बोल्ड आउट कर यह उपलब्धि हासिल की.
Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है. अश्विन भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में अब हरभजन सिंह को पछाड़ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. That's a big wicket as Ashwin strikes! Tom Latham departs for 52. Live - https://t.co/9kh8Df6cv9 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/L9yqP3Pe9d

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











