
R Ashwin vs West Indies 2023: जिस खिलाड़ी को WTC Final में रोहित शर्मा ने बाहर बैठाया, उसी ने बजाया वेस्टइंडीज का बैंड!
AajTak
Ravichandran Ashwin India Vs West Indies: रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे हैं. उन्होंने मैच में 12 विकेट लिए. अश्विन ने इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बनाए. खास बात यह है कि नंबर 1 टेस्ट बॉलर को हाल में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर बैठा था.
Ravichandran Ashwin India 12 Wickets Vs West Indies 1st Test 2023 : अभी WTC फाइनल हुए जुमा-जुमा कुछ ही दिन बीते हैं. लंदन के ओवल में 7-11 जून के बीच खेले गए मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी. इस मैच में टीम इंडिया 4 पेसर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव के साथ उतरी थी. टीम में रवींद्र जडेजा एकमात्र स्पिनर थे. मैच में नंबर 1 टेस्ट बॉलर रविचंद्रन अश्विन को नहीं खिलाया गया था. इसके बाद अश्विन को इस महत्वपूर्ण मैच में ना खिलाए जाने की खूब आलोचना हुई थी.
अब वही रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका के रोसीयू में खेले गए पहले टेस्ट मैच के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे. भले ही यशस्वी जायसवाल (171) डेब्यू मैच में शतक बनाने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच रहे. लेकिन, असल मायने में भारत के लिए इस मैच में जीत की नींव अश्विन ने ही रखी. अश्विन ने पहली पारी में 24.3 ओवर्स में 60 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. नतीजतन वेस्टइंडीज की टीम 150 रनों पर लुढ़क गई. दूसरी पारी में भी अश्विन ने 21.3 ओवर्स में 71 रन देकर 7 लिए. इसके बाद वेस्टइंडीज टीम 130 रन पर सरेंडर हो गई.
ये अश्विन ही रहे, जिनकी बदौलत टीम इंडिया ने 1 पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पहली पारी में 421 रन बनाकर घोषित की थी. क्लिक करें: भदोही से मुंबई पहुंचे यशस्वी की कहानी, डेयरी में काम किया, गोलगप्पे बेचे
अश्विन का ना खिलाने का नतीजा WTC में ऐसे पड़ा था भारी
अब थोड़ा पीछे लौटते हैं, जब अश्विन को WTC फाइनल में नहीं खिलाया गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में दोनों पारियों में मोहम्मद सिराज ने 5, मोहम्मद शमी ने 4, शार्दुल ठाकुर ने 2, उमेश यादव ने 2 विकेट लिए थे. वहीं एकमात्र स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी 4 विकेट लिए थे. WTC की 2021-2023 के मुकाबलों में आर अश्विन भारत के सबसे सफल (13 मैच 61 विकेट) गेंदबाज रहे हैं. वह ओवरऑल टैली में तीसरे नंबर पर थे.
WTC में अश्चिन ने रोहित के ना खिलाने पर क्या कहा था?

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.








