
Prithvi Shaw Sapna Gill Case: सपना गिल ने पृथ्वी शॉ को झूठे आरोपों में फंसाया, छेड़छाड़ मामने में पुलिस का बयान
AajTak
यह पूरा मामला इसी साल 15 फरवरी का है, जब पृथ्वी शॉ अपने दोस्त के साथ सांताक्रूज के एक पांच सितारा होटल में डिनर के लिए गए थे. उसी दौरान पृथ्वी शॉ और सपना गिल के बीच विवाद हुआ था. तब सपना ने पृथ्वी शॉ पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. यह केस अब भी कोर्ट में चल रहा है....
Prithvi Shaw Sapna Gill Case: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर इसी साल फरवरी में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सपना गिल ने छेड़छाड़ और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले में पुलिस FIR भी हुई और मामला मजिस्ट्रेट कोर्ट तक पहुंचा था. यह केस अब भी चल रहा है. मगर इस मामले में पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है, जिसने पृथ्वी शॉ को बड़ी राहत दी है.
पुलिस ने सोमवार (26 जून) को मजिस्ट्रेट कोर्ट को बताया कि सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर जो आरोप लगाए हैं, वो सभी झूठे और निराधार हैं. इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट भी सौंपी.
फरवरी में होटल के बाहर हुआ था जमकर झगड़ा
बता दें कि यह पूरा मामला इसी साल 15 फरवरी का है, जब पृथ्वी शॉ अपने दोस्त के साथ सांताक्रूज के एक पांच सितारा होटल में डिनर के लिए गए थे. उस दौरान पृथ्वी शॉ के साथ दो लोगों ने सेल्फी ली, लेकिन वही लोग फिर से वापस आए और अन्य लोगों के साथ भी सेल्फी लेने को कहा.
पृथ्वी शॉ ने तबकी बार यह कहते हुए मना कर दिया कि वह दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और परेशान नहीं होना चाहते. विवाद बढ़ गया गया और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी. इसके बाद पृथ्वी शॉ के दोस्त की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सपना गिल समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मामले में सपना गिल को भी गिरफ्तार किया गया था. फिर सपना जमानत पर बाहर आईं.
बैट से मारने और छेड़छाड़ समेत कुछ मामले दर्ज

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












